-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
CM चौहान का कमलनाथ से एक और सवाल, नई फसल बीमा का वादा कर पुरानी का प्रीमियम भी क्यों नहीं भरा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस के वादों में से सवा साल की सरकार में क्यों पूरे नहीं, यह जनता के सामने लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सवालों की कड़ी में आज किसान फसल योजना से जुड़ा है तो पलटवार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सीएम को घेरा है। कमलनाथ ने सवाल किया है कि भाजपा के दृष्टि पत्र के वादे के बाद भी किसानों को 2020 में कीट व्याधि और बाढ़े से नुकसान की तीसरी किस्त क्यों नहीं दी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा कि वे उनसे हरि भजन की बात करता हूं तो वे कपास ओटने लगते हैं। अभी तक उनके एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। वे झूठ बोलते हैं तो उन्होंने जो झूठे वादे किए थे वे पूरे क्यों उन्हें जवाब देना होगा। चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 में नई फसल बीमा योजना लाने का वादा किया था लेकिन कमलनाथ ने सरकार में आने के बाद पुरानी फसल बीमा योजना का न तो प्रीमियम भरा और न ही नई फसल बीमा योजना लाए। इस कारण जब वे सीएम बने तो सबसे पहले किसान फसल बीमा योजना का 2200 करोड़ रुपए का प्रीमियम जमा किया जिससे किसानों को 3000 करोड़ रुपए फसल बीमा के मिले। कांग्रेस ने चुनाव में वादा कर सरकार में आने के बाद वादा पूरा नहीं करके धोखा किया है।
लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर गद्दी पर बैठे शिवराज सिंह चौहान जब कागज की पर्चियां लेकर मुझसे सवाल करते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता हंसती है कि देखो, 18 साल से कुर्सी पर बैठा मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से भाग रहा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 1, 2023
कमलनाथ ने कहा, सीएम जिम्मेदारी से भाग रहे
वहीं, कमलनाथ ने इस सवाल पर मुख्यमंत्री चौहान को कहा कि वे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर मुझसे कागज की पर्चियों पर सवाल कर रहे हैं। जनता भी हंसती है कि 18 साल से सीएम की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति जिम्मेदारी से भाग रहा है। कमलनाथ ने सीएम चौहान से कहा कि भाजपा ने दृष्टि पत्र में किसानों से अप्रत्याशित नुकसान पर मुआवजे का वादा किया था तो फिर कीट व्याधि और बाढ़ से नुकसान होने पर किसानों को तीसरी किश्त अब तक क्यों नहीं दी गई।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal mp, bhopal mp india, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal samachar, bhopal today, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, mp cm, mp india, mp news, MP News Today, MP NewsMP Breaking news, MP Political news, mpinfo
Leave a Reply