कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को उधेड़कर फेंक दिया है। पार्टी का जो बचा-खुचा नेटवर्क है, वह भी वे ध्वस्त करने पर तूले हैं। यह बयान भाजपा के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में विपक्ष, दिग्विजय और कमलनाथ पर हमले किए। उन्होंने दिग्विजय सिंह के मध्य प्रदेश के दौरे करने को लेकर कहा कि उन्होंने कांग्रेस को उधेड़कर रख दिया है और जो बचा-खुचा नेटवर्क पार्टी का है, उसे ध्वस्त कर रहे हैं। सिंह को मिश्रा ने जैमर की संज्ञा दी। गृह मंत्री ने विपक्षी एकता पर भी हमला किया और कहा कि जब एक घाट पर सियार, लोमड़ी व अन्य जानवर एकसाथ हों तो समझ लेना चाहिए कि दूसरे घाट पर शेर है। सारा विपक्ष चुनाव के समय एकत्रित हो जाते हैं और सच्चे-झूठे वादे करते हैं। चुनाव के बाद भूल जाते हैं।
कमलनाथ को गृह मंत्री ने चेताया
गृह मंत्री मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के बार-बार कमलनाथ को सीएम बताने के बयानों पर कमलनाथ को चेताया कि वे समझ लें उनके लिए खतरे की घंटी बज गई है। वे घूम-घूमकर कांग्रेस को निपटाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है और उसे डूबता जहाज बताते हुए मिश्रा ने कहा कि उसके पास कार्यकर्ता नहीं बचे हैं और वह एजेंसियों से काम चलाने वाली है।
Leave a Reply