मध्य प्रदेश में Congress MLA पर नकली और Poisonous liquor कारोबार की फैक्ट्री चलवाने का आरोप

नकली और जहरीला शराब का कारोबार को एकबार फिर मध्य प्रदेश में राजनीतिक संरक्षण मिलने के आरोप लगा है और इस बार राज्य में शासन कर रही भाजपा ने विपक्षी दल कांग्रेस More »

जनगणना 2027 के लिए MP में तैयारियां, First चरण पूर्व Ratlam, सिवनी, Gwalior में मकान सूचीकरण व गणना का हुआ परीक्षण

भारत की जनगणना 2027 को लेकर मध्य प्रदेश में जोरशोर के साथ तैयारियां शुरू हो गई हैं। जहां अप्रैल 2026 से प्रथम चरण शुरू होने जा रहा है तो इसके पहले रतलाम, More »

IPS Rajendra Chaturvedi का निधन, सेवा में फूलन-मलखान surrender से लेकर विवादों से भी रहा नाता

मध्य प्रदेश में 70 ओर 80 के दशक में डकैत समस्या चरम पर थी और उसी दौरान युवा आईपीएस राजेंद्र चतुर्वेदी ने कुख्यात डाकुओं मलखान सिंह, फूलन देवी, घंसा बाबा का आत्मसमर्पण More »

खरगोन पुलिस आरआई कुत्ता प्रकरण पर इंदौर हाईकोर्ट का फैसला, फिर हुआ जनहित याचिका का दुरुपयोग

जनहित याचिकाओं में छिपे गुप्त उद्देश्य का एक और मामला इंदौर हाईकोर्ट में सामने आया है जिसमें खरगोन पुलिस के रक्षित निरीक्षक यानी आरआई के कुत्ताकांड को लेकर पीड़ित नहीं अन्य व्यक्ति More »

पचमढ़ी को जोड़ने वाले बरेली-पिपरिया मार्ग का एक पुल बीच से गिरा, दोपहिया गाड़ियां सवारों सहित गिरे

मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की सड़कें और पुल धराशायी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पचमढ़ी को जोड़ने वाले रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया मार्ग के बीच बना एक पुल More »

भोपाल के पास महादेव पानी में भीड़ उमड़ी, तेज बहाव में कई लोग फंसे, एक लापता

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और आज अवकाश की वजह से पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ लगी रही। भोपाल से लगे महादेव पानी पिकनिक स्पॉट पर पानी के तेज बहाव में तीन लोग बह गए जिनमें से दो सुरक्षित मिल गए। देखिये घटना की रिपोर्ट।

थाना प्रभारी वास्कले ने नदी से शव निकालने छलांग लगाई, डूब गए, परिवार में शोक

मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में जामनेर नदी में एक शव को बाहर निकालने छलांग लगाने वाले थाना प्रभारी राजाराम वास्कले पानी में डूब गए। उन्हें बाहर निकालकर हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहां, मंत्री कमल पटेल ने वास्कले के पार्थिक देह पर पुष्प अर्पित किए और उनके परिवार को सांत्वना दी कि सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ है।

वन अपराधियों से निपटने रिटायर्ड वनकर्मियों से लिए जाएं सुझाव, लटेरी गोलीकांड जांच आयोग ने कहा

मध्य प्रदेश में वन अपराधियों से निपटने के लिए अब रिटायर्ड वनकर्मियों से सुझाव लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा सकता है। एक साल पहले लटेरीगोलीकांड की जांच कर रहे आयोग ने वन अपराधियों को लेकर वनकर्मियों को जो भी दिक्कतें आती हैं, उनको लेकर रिटायर्ड वनकर्मियों से जानकारी और उनसे निपटने के लिए सुझाव लेने को कहा है। पढ़िये इस संबंध में रिपोर्ट।

‘कांग्रेस ने जिस नर्मदा का पानी शिप्रा या मालवा में ले जाने को असंभव बताया था, BJP ने उसे संभव कर दिखाया’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज से विकास पर्व शुरू करते हुए कुक्षी में कहा कि कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विधानसभा में साफ मना कर दिया था कि नर्मदा नदी का पानी शिप्रा नदी या मालवा में कहीं नहीं ले जाया जाएगा। यह असंभव है। मगर भाजपा ने सरकार में आते ही यह संभव कर दिखाया है। वहीं, बड़वानी में सीएम का रोड शो हुआ। पढ़िये रिपोर्ट।

भोपाल में आधे-अधूरे विकास कार्य से परेशान लोगों का अनोखा विरोध, अधूरी सड़क में कीचड़ स्नान

कुछ महीने बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को तेजी के साथ पूरा करने में जुटे हैं। भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में भी ऐसी जल्दबाजी में एक कॉलोनी की सड़क खोद दी गई और अब बारिश में यहां कीचड़ मच गई है। स्थानीय लोगों ने इससे परेशान होकर कीचड़ स्नान किया। देखिये कीचड़ और कीचड़ स्नान वीडियो।

चीता के लिए कूनो की आबोहवा नहीं कर रही है सूट…!

अंतरराष्ट्रीय चीता प्रोजेक्ट के अंतर्गत दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर लाए गए चीता की हो रही लगातार मौतों के बाद प्रबंधन और वातावरण को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या कूनो का वातावरण सूट नहीं कर रहा है? या फिर प्रबंधन में ही कहीं चूक हो रही है? भारत के एकमात्र चीता एक्सपर्ट डॉ वायपी झाला को इस प्रोजेक्ट से क्यों दूर किया गया?

कैंपा फंड नहीं खर्च कर पाने पर आधा दर्जन डीएफओ को लगी फटकार

जंगल महकमे के कैंपा शाखा से वन मंडलों को इतनी बड़ी धनराशि आवंटित किए जा रहें है कि वे उसे डीएफओ खर्च ही नहीं कर पा रहे हैं। इसी मसले को लेकर शुक्रवार को वन बल प्रमुख आरके गुप्ता ने आधा दर्जन डीएफओ जमकर फटकार लगाई। पढ़िये रिपोर्ट।

वन बल प्रमुख आर के गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना, प्लांटेशन सहित संचालित योजनाओं के मूल्यांकन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की । इस कॉन्फ्रेंस में लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह, पीसीसीएफ कैंपा सुनील अग्रवाल, वन विकास निगम के एमडी एके पाटिल, पीसीसीएफ अजीत श्रीवास्तव इको पर्यटन बोर्ड के सीईओ समिता राजौरा, मुख्यालय के सभी एपीसीसीएफ उपस्थित थे। मुख्यालय से वनीकरण क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी वन मंडलों को करोड़ों रुपए का बजट दिया जा रहा है जबकि वन मंडलों में पदस्थ डीएफओ 0% से लेकर 10% राशि भी खर्च नहीं कर पा रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वन बल प्रमुख आरके गुप्ता ने 0% राशि खर्च नहीं करने वाले दक्षिण वन मंडल बालाघाट, उत्तर वन मंडल बालाघाट, कटनी और रायसेन वन मंडल सहित आधा दर्जन से अधिक डीएफओ की फटकार लगाई. गुप्ता की फटकार से डीएफओ की दक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद चर्चा रही कि जब तक राजनेताओं की सिफारिश पर ट्रांसफर पोस्टिंग होते रहेंगे तब तक सीनियर अफसरों की फटकार का कोई असर फील्ड के अफसरों पर नहीं पड़ रहा है।
पीटीआर के उपसंचालक लगी क्लास
मुख्य वन बल प्रमुख गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पन्ना नेशनल पार्क के उपसंचालक रिपुदमन सिंह भदौरिया और नौरादेही सेंचुरी में पदस्थ डीएफओ अंसारी की भी जमकर क्लास ली। गुप्ता ने पन्ना नेशनल पार्क के उपसंचालक भदौरिया को पेमेंट नहीं करने को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि गपशप के बजाय भुगतान और काम के प्रति गंभीर रहों. भदौरिया की शहडोल पोस्टिंग में भी यही समस्या रही है। शहडोल में भी भदौरिया ने काम कराने के बाद पेमेंट करने में हीला-हवाली करते रहे। तब भी भदौरिया की पेमेंट नहीं करने के संबंध में दर्जनों शिकायतें हुई थी। नौरादेही सेंचुरी के डीएफओ यह अंसारी को इसलिए फटकार पड़ी कि वह वाइल्डलाइफ बोर्ड की बैठक में नहीं आए। यही नहीं, अंसारी ने बिना सीसीएफ सागर, एपीसीसीएफ वाइल्डलाइफ शुभ रंजन सेन और मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक जेएस चौहान को भी नहीं आने का कारण बताया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जब गुप्ता ने पूछा तब वे प्रशिक्षण पर जाने का तर्क देते रहे. जब फटकार लगी तब उन्होंने माफी मांगी।
डीएफओ की बेरुखी से दुखी दिखी समिता
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ईको पर्यटन बोर्ड की सीईओ समिता राजौर डीएफओ के प्रति अपनी शिकायत व्यक्त की। श्रीमती राजौरा ने कहा कि इको पर्यटन स्थलों के प्रति डीएफओ दिलचस्पी नहीं लेते हैं. यही कारण है कि उनके मन मुताबिक अधिसूचित मनोरंजन क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा है। विभाग के मुखिया को अवगत कराया कि प्रदेश में 148 मनोरंजन क्षेत्रों को अधिसूचित किया जा चुका है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में तत्कालीन सीईओ लव वन पर्सन के एमडी पुष्कर सिंह ने अपने कार्यकाल में 138 मनोरंजन क्षेत्रों को अधिसूचित किया था।
राय और दुबे के बीच समन्वय नहीं
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान संजय नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर एवं अनुसंधान एवं विस्तार रीवा के प्रभारी सीसीएफ अमित दुबे और रीवा सर्किल के प्रमुख राजेश राय के बीच समन्वय का अभाव देखा गया। अमित दुबे ने शिकायतें लहजे में वन बल प्रमुख आरके गुप्ता को बताया कि 2024 के लिए नर्सरी में पौधा तैयार करने के लिए कोई लक्ष्य सीएफ रीवा अभी तक कोई लक्ष्य नहीं दिया है. नहीं बजट प्राप्त हुआ है. उनके शिकायत को सुनने के बाद गुप्ता ने कहा कि दोनों एक साथ बैठकर समन्वय बैठाए. यही नहीं गुप्ता ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि एक दूसरे को पीले चावल देकर बैठक के लिए आमंत्रित करें।

ऑनलाइन कर्ज का ऑपरेशन विदेशों से, भूपेंद्र विश्वकर्मा के परिवार में हत्या-आत्महत्या हादसे पर सीएम ने ली बैठक

भोपाल में दो दिन पहले एक परिवार के चार लोगों की मौत का कारण बने ऑनलाइन कर्ज के एप को लेकर आज पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक उच्च स्तरीय बैठक में ब्रीफ किया। यह ऑनलाइन कर्ज देने वाला बैंक एप भारत से नहीं बल्कि विदेशों से संचालित है जिस पर आरबीआई तक कंट्रोल नहीं है। पढ़िये रिपोर्ट।

केंद्रीय टीम के भूपेंद्र-अश्विनी को मंत्री नरेंद्र तोमर का साथ मिला, BJP की चुनावी रणनीति

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा सत्ता में होने के बाद भी चुनाव प्रबंधन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दो बाहरी केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैनेजमेंट सौंपने के बाद एक स्थानीय तटस्थ नेता उनके साथ जोड़ने का फैसला ले लिया है। इस टीम में तटस्थ नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल किए गए हैं। तोमर के चुनाव मैनेजमेंट टीम का हिस्सा बनने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ताकत बढ़ने के संकेत हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

शिवराज सरकार का विकास पर्वः मंदसौर गोलीकांड के पिपलिया मंडी व नेता प्रतिपक्ष के लहार में भी मनेगा

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाने 25 जिलों में जा रही है। यह विकास पर्व छह साल पहले हुए मंदसौर गोलीकांड के घटनास्थल पिपलिया मंडी और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के लहार भी पहुंचेगी। विंध्य में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखने के लिए लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त अंतरण का कार्यक्रम भी इस विकास पर्व के रीवा महिला सम्मेलन में ही होगी। पढ़िये विशेष रिपोर्ट।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today