राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस का डरो मत अभियान में जगह-जगह सत्याग्रह हुए तो सोशल मीडिया पर राहुल ने खुद को डिस्क्वालिफाइड एमपी लिखकर अपना परिचय दिया। कांग्रेस कमेटियों ने डरो मत अभियान में सोशल मीडिया का डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) काले बैकग्राउंड की लगा दी है तो कुछ नेताओं को छोड़कर कई नेताओं ने भी अपनी-अपनी डीपी बदल दी है। इधर, विरोध में ट्रेन रोकने वाले एमपी यूथ कांग्रेस प्रिसिडेंट विक्रांत भूरिया को उनके झाबुआ स्थित गृह नगर से नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर भोपाल लाया गया। कांग्रेस के अभियान की खबरें जानिये।



















