मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषित भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में मुलताई के चंद्रशेखर देशमुख का नाम भी जुड़ गया है। देशमुख के खिलाफ भोपाल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में नारेबाजी की और प्रत्याशी बदलने की मांग की। देखिये रिपोर्ट।
सीधी, लहार, देपालपुर, नागदा खाचरौद, महेश्वर, खंडवा के बाद मुलताई के चंद्रशेखर देशमुख के खिलाफ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। खंडवा के बाद मुलताई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। उन्होंने देशमुख के विरोध में दस प्रतिशत कमीशन के आरोप भी लगाए। देखिये चंद्रशेखर देशमुख के विरोध में कौन कौन भोपाल बीजेपी कार्यालय पहुंचे व कैसे नारे लगाए गए।


















