वन मंत्री विजय शाह के मौखिक निर्देश के बाद खंडवा और बुरहानपुर जिला प्रशासन ने जंगलों में अवैध कटाई और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने लगा है. बुरहानपुर में माधुरी बेन के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के बाद खंडवा जिला प्रशासन ने तीन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है.

जिला दंडाधिकारी खंडवा ने शुक्रवार को आदेश पारित कर राज्य सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 5 (ख) के तहत भार सिंह पिता नरसिंह, खना पिता नान सिंह और सुभाष पिता रूप सिंह को 6 महीने के लिए पूर्व निमाड़ खंडवा एवं उसके आसपास के सीमावर्ती जिले बुरहानपुर खरगोन देवास बैतूल हरदा एवं इंदौर की सीमा से निष्कासित किया है. यह तीनों ही वन अपराधी ग्राम डेहरिया तहसील खंडवा के निवासी है. इनके खिलाफ वन क्षेत्रों में वृक्षों की अवैध कटाई और वन भूमि पर अतिक्रमण करने के अपराध दर्ज हैं. उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को खंडवा वन मंडल के गुड़ी वन परिक्षेत्र की सरमेश्वर बीट में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव शुरू करने से वन अमले को जवाब में हवाई फायर करना पड़ा.इस घटना के बाद वन अमले को उल्टे पैर लौटना पड़ा. वन भूमि पर पेड़ों की कटाई फसल नवाड़ बोने से अतिक्रमणकारियों को रोकने के लिए वन विभाग की कोशिशों के बाद भी जंगल तेजी से कट रहा है। अतिक्रमणकारी बेखौफ अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं.