
मोहन सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने अपने साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रभात पेट्रोल पंप पहुंचे। यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, मध्यप्रदेश की पहचान बन चुके क्राइम, सरकार में अधिकारियों द्वारा किए गए करप्शन, आम जनता पर बढ़ते हुए कर्ज के बोझ, व महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में आज प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा पहुंचकर मोहन सरकार का विरोध किया। इस अवसर पर विशेष रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव कुणाल चौधरी मौजूद रहे।