प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एन डी ए के लिए प्रचार करते हुए महागठबंधन पर कड़ा प्रहार किया है। आज मुंगेर में अपनी पहली चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का चुनाव जंगलराज और विकासराज के बीच है। श्री मोदी ने लोगों से राज्य का भाग्य बदलने और विकास के लिए वोट देने की अपील की।
निर्णय आपको करना है एक तरफ जंगल राज है और दूसरी तरफ विकास राज है। ये चुनाव जंगल राज और विकास राज के बीच की लड़ाई है। बिहार सरकार के खुद के आंकड़ें पिछले जनवरी जुलाई महीने के बीच चार हजार घटनाएं अपहरण की हुई है। निर्दोष लोगों को किडनैप किया गया उठा करके ले जाया गया है।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस, नितीश कुमार और लालू प्रसाद तीनों ने बिहार को लूटा है और लोग अब इन पार्टियों के कुशासन से ऊब चुके हैं। श्री लालू प्रसाद और श्री नितीश कुमार पर प्रहार करते हुए श्री मोदी ने कहा कि दोनों ने अपना हित साधने और सत्ता हथियाने के लिए गठबंधन बनाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में बदले राजनीतिक माहौल ने राजनीतिक समीक्षकों को बिहार के बारे में अपनी राय को बदलने के लिए मजबूर कर दिया है।
बिहार की राजनीति की चर्चा या तो कुछ नेताओं के इर्द गिर्द रहती थी या कुछ जातियों के इर्द गिर्द रहती थी। पहली बार बिहार का चुनाव युवाओं के जोश के आस पास केन्द्रित हुआ है। पहली बार चुनाव विकास के विचार पर केंद्रित हुआ है। मैं समझता हूं हिंदुस्तान के सभी राजनीतिक पंडितों को इस बात को मोहर लगाने के दिन अब आ चुके हैं।
Leave a Reply