मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के साथ उसका नाम बदले शासन को करीब 19 महीने बीत गए लेकिन स्टेशन परिसर में स्थापित जीआरपी थाने को अब जाकर नाम मिला है। इसी तरह कुछ और नाम हैं जिन्हें शासन ने बदल तो दिया है मगर उनके नाम की दूसरी पहचान को आज भी नहीं बदला गया है। आपको बता रहे हैं रिपोर्ट में।
भोपाल रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया गया है जिसे एक निजी कंपनी को सौंपा गया है। इस वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन को करीब पौने दो साल पहले नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण करते हुए हबीबगंज से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन नाम दिया था। इसकी बाकायदा राजपत्र में अधिसूचना भी जारी की गई थी मगर रेलवे स्टेशन तो रानी कमलापति के नाम से पहचाना जाने लगा लेकिन इसी परिसर में स्थित मध्य प्रदेश का जीआरपी थाना हबीबगंज के नाम से ही जाना जाता रहा। पौने दो साल बाद अप मध्य प्रदेश के गृह विभाग को सुध आई और उसने जीआरपी थाने को हबीबगंज के बजाय रानी कमलापति का पता दिया है। इसकी अधिसूचना जारी की गई है। ये नाम आज भी पुरानी पहचान वाले मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम भी नर्मदापुरम कर दिया है जिसे काफी समय हो चुका है। रेलवे ने भी इस नाम को स्वीकार करते हुए नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन कर दिया। मगर भोपाल स्थित राजधानी की एक सड़क आज भी होशंगाबाद रोड के नाम से ही पहचानी जा रही है। इसका नाम परिवर्तन का अधिकार जिला सरकार नगर निगम को है। नगर निगम को नेताओं के नाम पर स्थानों के नामकरण की चिंता है लेकिन राज्य शासन के फैसले से बदले गए जिले के नाम पर रोड का नाम बदलने की उसे सुध तक नहीं है।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का शुक्रवार की शाम स्टेट हैंगर, भोपाल पर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दावोस स्विट्जरलैंड से आज प्रात: नई दिल्ली पहुंचे और जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस - 23/01/2026
गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड की फुल ड्रेस फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे लाल परेड मैदान पर होगी। पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा द्वारा रिहर्सल का जायजा लिया जाए - 23/01/2026
पुलिस महानिदेशकश्री कैलाश मकवाणा से आज प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षणरत् भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 5 अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। यह भेंट प्रशासनिक अनुभवों के आदान-प्रदान, आंतरिक सुरक्षा से जु - 23/01/2026
Leave a Reply