मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के साथ उसका नाम बदले शासन को करीब 19 महीने बीत गए लेकिन स्टेशन परिसर में स्थापित जीआरपी थाने को अब जाकर नाम मिला है। इसी तरह कुछ और नाम हैं जिन्हें शासन ने बदल तो दिया है मगर उनके नाम की दूसरी पहचान को आज भी नहीं बदला गया है। आपको बता रहे हैं रिपोर्ट में।
भोपाल रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया गया है जिसे एक निजी कंपनी को सौंपा गया है। इस वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन को करीब पौने दो साल पहले नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण करते हुए हबीबगंज से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन नाम दिया था। इसकी बाकायदा राजपत्र में अधिसूचना भी जारी की गई थी मगर रेलवे स्टेशन तो रानी कमलापति के नाम से पहचाना जाने लगा लेकिन इसी परिसर में स्थित मध्य प्रदेश का जीआरपी थाना हबीबगंज के नाम से ही जाना जाता रहा। पौने दो साल बाद अप मध्य प्रदेश के गृह विभाग को सुध आई और उसने जीआरपी थाने को हबीबगंज के बजाय रानी कमलापति का पता दिया है। इसकी अधिसूचना जारी की गई है। ये नाम आज भी पुरानी पहचान वाले मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद का नाम भी नर्मदापुरम कर दिया है जिसे काफी समय हो चुका है। रेलवे ने भी इस नाम को स्वीकार करते हुए नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन कर दिया। मगर भोपाल स्थित राजधानी की एक सड़क आज भी होशंगाबाद रोड के नाम से ही पहचानी जा रही है। इसका नाम परिवर्तन का अधिकार जिला सरकार नगर निगम को है। नगर निगम को नेताओं के नाम पर स्थानों के नामकरण की चिंता है लेकिन राज्य शासन के फैसले से बदले गए जिले के नाम पर रोड का नाम बदलने की उसे सुध तक नहीं है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवसेना के संस्थापक, श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति, जनसेवा और गरीब कल्याण के - 17/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री सिंघल ने श्रीराम ज - 17/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता सेनानी, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रद्धेय लाला लाजपत राय ने वर्ष 191 - 17/11/2025
Leave a Reply