-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
हुबली-हजरत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्स. ट्रेन
रेल मंत्रालय द्वारा हुबली और हजरत निजामुद्दीन के बीच एक साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने का फैसला किया गया है। इस ट्रेन का लाभ भोपाल रेल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति स्टेशनों को लाभ मिलेगा। इन स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी।
गाड़ी संख्या 20657 हुबली-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से हर शुक्रवार को यह ट्रेन हुबली स्टेशन से रात 23 बजकर 50 मिनिट पर चलेगी और तीसरे दिन यानी रविवार को रात 12 बजकर 48 मिनिट पर इटारसी और फिर रात दो बजकर चार मिनिट पर रानी कमलापति स्टेशनों पर पहुंचेगी। यह ट्रेन पूर्वान्ह दस बजकर 40 मिनिट पर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20658 हजरत निजामुद्दीन-हुबली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से प्रति रविवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर तीन बजकर 55 मिनिट से रवाना होकर अगले दिन सोमवार को रात 12 बजकर दस मिनिट पर रानी कमलापति स्टेशन आएगी। रात को एक बजकर 38 मिनिट पर ही इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन सुबह चार बजे हुबली स्टेशऩ पहुंचेगी।
कोच काम्पोजिशनः
गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 पैंट्रीकार, 01 पार्सलवान, 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट:
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में गडग जंक्शन, बादामी, बागलकोट, बगेवाड़ी रोड, बीजापुर, सोलापुर, कुरदुवाड़ी जंक्शन, दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, रानी कमलापति, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।




Leave a Reply