पिता-पुत्री ने सीएम को कराया परेड का निरीक्षण। मध्य प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी मुख्यमंत्री को पिता और उनकी बेटी ने जीप में एकसाथ सवार होकर परेड का निरीक्षण कराया हो।
स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश के राज्यस्तरीय समारोह में परेड का नेतृत्व इंदौर की सहायक पुलिस आयुक्त सोनाक्षी सक्सेना ने किया। वे प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना की पुत्री हैं। परेड का नेतृत्व करने के कारण वे मुख्यमंत्री चौहान की खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी निभा रही थीं तो प्रदेश पुलिस के मुखिया होने के नाते उसी जीप में डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना उनके दायीं ओर खड़े थे।
Leave a Reply