राजस्थान कैडर की आईएएस और जैसलमेर कलेक्टर टीना डॉबी अब तक सोशल मीडिया पर अपने अंदाजों के लिए सकारात्मक रूप से ट्रेंड करती रही हैं लेकिन इस बार उनका नकारात्मक काम उन्हें ट्रेंड पर ले आया है। उनकी खूबसूरती पर उन्हें कॉम्पलीमेंट देने वाले इस बार उनकी आलोचना कर रहे हैं तो अपने काम के लिए अब टीना डॉबी सफाई दे रही है। जानिये अपने फील्ड के काम को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना की शिकार बनी टीना अब क्या कह रही हैं।
राजस्थान के 2016 बैच की आईएएस अधिकारी और जैसलमेर कलेक्टर टीना डॉबी अब तक अपने अलग-अलग अंदाज और शादियों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रही थीं। टीना डॉबी ने पहले मुस्लिम आईएएस साथी से निकाह किया और तलाक होने के बाद 13 साल छोटे दूसरे आईएएस साथी से विवाह किया। इन अंदाजों को लेकर टीना को उनके फेंस ने जबरदस्त ट्रेंड किया था और यही वजह रही कि न केवल ट्विटर पर करीब पांच लाख फॉलोअर्स हैं तो फेसबुक पर उन्होंने मोटिवेशन के लिए एक ग्रुप बनाया है जिसके करीब साढ़े सात हजार से ज्यादा मेम्बर हैं।
पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थियों पर बुलडोजर से आलोचना
जैसलमेर में अमर सागर तालाब किनारे पाकिस्तान के विस्थापित हिंदू शरणार्थियों को नगर विकास न्यास ने कलेक्टर डॉबी के आदेश पर बुलडोजर चलाकर हटा दिया था। जब इस मामले में टीना डॉबी की आलोचना हुई तो अब वे सफाई दे रही हैं कि जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है वह जलग्रहण क्षेत्र था और अब शरणार्थियों को स्थान चिन्हित कर उचित स्थान पर बसाया जाएगा।
Leave a Reply