मध्य प्रदेश में एक और आदिवासी युवक के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। सीधी के बाद यह घटना अब इंदौर की बताई जा रही है जिसमें न केवल युवक को पाइप से बेरहमी से पीटा जा रहा है बल्कि उसके पेट पर पैर रखकर उसकी पिटाई की जा रही है। इस वीडियो को कांग्रेस ने वायरल कर प्रदेश की अपराध की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
वायरल वीडियो में युवक कमरे में जिस युवक की पिटाई कर रहा है वह आदिवासी बताया जा रहा है। पीटने वाला युवक न केवल उसको गाली-गलौच कर रहा है बल्कि उसे धमका भी रहा है। वह किसी एक अन्य युवक को लाने की बात कह रहा है जिसे उन लोगों ने पिटने वाले युवक के साथ पकड़ रखा होगा। पिटने वाला युवक उसे सफाई दे रहा है कि उसने नहीं मारा तो पिटाई कर रहे युवक कहता है कि तुम्हारी हिम्मत की पत्थर फेंकते हो।
जिन आदिवासियों की पिटाई की गई वे दो भाई
बताया जा रहा है कि जिन आदिवासियों की इंदौर के कुछ लोगं ने मारपीट की, वे भाई हैं और नालछा के रहने वाले हैं। इंदौर में वे मजदूरी करते हैं। उनका अपहरण करने के बाद नशे में धुत्त बिजलपुर इंदौर के एक युवक व उसके साथियों ने पिटाई की। मारपीट करने वाले एक युवक का नाम सुमित चौधरी बताया जा रहा है और वह नशे में धुत्त था। वह गाली-गलौच व धमकाते हुए आदिवासी भाइयों की पिटाई कर रहा था।
अरुण यादव ने ट्वीट कर उठाए सवाल
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने इस घटना का वीडियो ट्वीट में पोस्ट किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि आखिर आदिवासियों पर अत्याचार कब बंद होगा। उन्होंने कहा कि सीधी की घटना के बाद धार जिले के आदिवासी को इंदौर में पीटे जाने का दिल दहला देने और शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। उन्होंने आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं को लेकर आरोप लगाया कि यह सोची समझी राजनीति के तहत आदिवासियों को टारगेट तो नहीं किया जा रहा है।
Leave a Reply