विकास पर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनका संकल्प है कि प्रदेश की बहनों की महीने में कम से कम 10 हजार रुपए की आमदनी हो जाए। अभी उन्हें लाड़ली बहना योजना से 1000 रुपए दिए जा रहे हैं तो 250 रुपए बढ़ाते-बढ़ाते 3000 रुपए तक कर दिया जाएगा। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को टोल टैक्स भी वसूली के लिए दिया जाएगा जिसमें उनकी आय बढ़ेगी। पढ़िये टीकमगढ़-छतरपुर में सीएम के रोड शो और सभा की रिपोर्ट।
छतरपुर के नौगांव में सीएम का रोड शो
टीकमगढ़ जिले में आमसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस बेईमानी कर रही है। तेंदूपत्ता तोड़ने वाली गरीब बहनों के पांव में चप्पल पहनाने व भाइयों को जूता पहनाने पर मजाक उड़ा रहे थे और कह रहे थे कि शिवराज तो जूता और चप्पल दे रहा है। चौहान ने कहा कि मगर कमलनाथ को नंगे पांव चलने वाले भाइयों और बहनों का दर्द क्या समझ आएगा कि पांव में कांटा लग जाए तो कितनी तकलीफ होती है। वह दर्द तो शिवराज सिंह चौहान ही समझ सकता है। सीएम ने बहनों को 10 तारीख याद दिलाई सीएम ने लाड़ली लक्ष्मी बहनों को याद दिलाया कि फिर 10 तारीख आ रही है, आपके खाते में पैसा डालने वे फिर आएंगे। 30 तारीख से दो दिन पहले टीवी के माध्यम से वे बहनों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि मां,बहन और बेटियों की इज्जत मेरे लिए सबसे बड़ी है। इसलिए एक कानून बनाकर मासूम बिटियों के साथ होने वाले दुराचार व गलत काम करने वालों को सीधे फांसी पर लटकाने की व्यवस्था की। साथ ही ऐसे लोगों के घर पर बुलडोजर चलाने व बदमाशों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने का सरकार का प्रयास है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जिसके पास जमीन का टुकड़ा नहीं है तो उन्हें पट्टा देकर मालिक बनाया जा रहा है और फिर धीरे-धीरे मकान बनाने की व्यवस्था की जा रही है।
नौगांव में सीएम ने कहा वे मामा-भाई बनकर सरकार चला रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज नौगांव में सभा का कार्यक्रम नहीं था लेकिन नौगांव वालों की याद आ रही थी तो यहां आया। उन्होंने कहा कि बहनों की राखी का सम्मान वो याद रखेंगे और उनके दुख-तकलीफ को दूर करेंगे। प्रदेश के बेटे-बेटियों, किसान, व्यापारियों, सरकारी कर्मचारी सब मिलकर एक परिवार हो गया है और वे मुख्यमंत्री बनकर सरकार नहीं चला रहे बल्कि मामा व भाई बनकर राज चला रहा हूं। 2003 के पहले कांग्रेस की सरकार के विकास को याद दिलाया और कहा कि आज सड़कें-पानी-बिजली भरपूर है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply