मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गांधी परिवार पर हमला बोला और कहा कि उनमें अहंकार है। वे अपने आपको सर्वश्रेष्ठ माने हैं। हर किसी को चोर कह देते हैं। वे सोचते हैं कि किसी को भी कुछ भी बोल सकते हैं।
राहुल गांधी ने पहली बार असत्य नहीं बोला, बल्कि 2019 के मामले में उन्हें सजा सुनाई गई और इसके पहले भी कई विवादित बयान दिए। झाबुआ में भी वे विवादित बयान दे चुके हैं जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। सीएम ने राहुल गांधी को अपरिपक्व और गैर जिम्मेदार बताया। राजाओं जैसा व्यवहार कर रहे हैं। वे झूठ और अमर्यादित बताया। राहुल गांधी हर किसी को चोर कहते हैं। चौकीदार चोर कहते हैं।
कमलनाथ झूठ नाथ बन गएः सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर मुख्यमंत्री चौहान ने हमला किया कि वे लोकसभा में बाल-बाल बचे गए थे। हमने तो बेरोजगारों के लिए तय कर दिया और बजट में भी दे दिया। कमलनाथजी ने बेरोजगारी भत्ते की बात कही थी लेकिन उन्होंने नहीं दिया। उन्हें सवा साल में बेरोजगारी क्यों नहीं दिया, जवाब तो उन्हें देना होगा। रोजगार के नाम पर ढोल बजाने की बात कही। सीएम ने कमलनाथ को झूठनाथ कहा।
Leave a Reply