-
दुनिया
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
सीएम चेहरे पर कमलनाथ ने दी सफाई, कोई नारा लगाता है तो वे रोक नहीं सकते

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कमलनाथ जिस तरह अपने ही लोगों के बयानों में घिरे, वे अब सफाई दे रहे हैं। आज उमरिया में कमलनाथ ने अपने सीएम चेहरे पर फिर कहा कि जो लोग नारे लगा रहे हैं, उन्हें वे रोक नहीं सकते। वे किसी भी दौड़ में नहीं हैं। पढ़िये कमलनाथ ने क्या कहा।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे केवल मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं और वे यह काम बिना पद के भी कर सकते हैं। भावी मुख्यमंत्री के नारे लगाए जाने को लेकर कहा कि वे किसी को भी ऐसे नारे लगाने से रोक नहीं सकते हैं। उनकी किसी भी पद की दौड़ में नहीं हैं। गौरतलब है कि जनवरी 2023 में नए साल की शुभकामनाओं वाले होर्डिंग-बैनर-पोस्टरों में नया साल, नई सरकार के नारों के साथ भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ भी लिखा गया था। इसको लेकर अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल से लेकर पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जैसे नेता के तंजभरे बयान भी आ चुके हैं। इन बयानों में कांग्रेस में मुख्यमंत्री चयन की परंपरा व सिस्टम बताया गया।
कमलनाथ ने उमरिया में कहा शिवराज घोषणा व झूठ की मशीन
कमलनाथ ने आज उमरिया में मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम चेहरे पर बयान देने के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हमला बोला। उन्होंने विकास यात्रा पर कटाक्ष किया कि वह शिवराज सिंह चौहान की निकास यात्रा है। उन्हें घोषणा मशीन के साथ झूठ की मशीन भी बताया। कमलनाथ ने कहा कि चुनाव के पहले अभी कई सारी घोषणाएं की जाएंगी लेकिन मध्य प्रदेश की जनता भोली है पर समझदार है।
Leave a Reply