विकास पर्व में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ा। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उनके शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं है। सीएम बना तो कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, तीर्थदर्शन योजना और अभी लाड़ली बहना योजना लाई जिन्हें बनाते समय अधिकारियों और साथियों-विपक्षियों ने कहा कहां से पैसा आएगा। मगर बेटियों, बहनों, बुजुर्गों के लिए योजनाओं को लागू किया। पढ़िये रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री चौहान ने नीमच जिले के मनासा में विकास पर्व के अवसर पर 36.76 करोड़ के 11 विकासकार्यों का लोकार्पण किया एवं 1245 करोड़ से अधिक के 13 कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामपुरा मनासा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर किसानों के खेतों तक पानी पहुचाने की राह आसान बनाई, किसानों की समृद्धि और खुशहाली को गति प्रदान की। बहनों ने बांधी विश्वास की राखी जन- दर्शन के दौरान लाड़ली बहनों में अपार उत्साह देखने को मिला। सीएम शिवराज के प्रति उनका विश्वास और स्नेह फूल-मालाओं के रूप में बरस रहा था, जगह जगह बहनें अपने लाडले भैया शिवराज को राखी बांध रहीं थीं, उसी स्नेह और विश्वास के साथ भावुक भैया शिवराज अपनी लाड़ली बहनों के सम्मान को बढ़ा रहे थे। कांग्रेस के समय जो असंभव था, वह संकल्प के साथ पूरा किया सीएम चौहान ने कहा गांधी सागर पहले भी था, पानी भी था, लेकिन इस पानी को लाने की बात जब कांग्रेस की सरकार से करते थे, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों से करते थे, तो वह कहते थे असंभव. यह हो ही नहीं सकता. यह पानी आ ही नहीं सकता। लेकिन शिवराज आपके सामने खड़ा है। मैं आज फिर कह रहा हूं, असंभव शब्द किसान भाइयों मेरे शब्दकोश में नहीं है हर खेत में पानी जाएगा यह संकल्प हमारा है। इसलिए अभी तो गांधीसागर है यह मनासा रामपुरा योजना है और नीमच जावद योजना को भी जल्द ही शुरू करूंगा और इस तरफ भी गांधी सागर का पानी जाएगा। वह योजना साढ़े 3 हजार करोड़ रुपए की है। कमलनाथ ने योजनाएं बंद कीं, गरीबों का हक मारा मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कांग्रेसी केवल झूठे वादे करते हैं। इन्होंने भाजपा सरकार की सभी योजनाएं बंद करने का पाप किया था, गरीबों के हक को मारकर जनहित की योजनाएं बंद करने वाली कांग्रेस ने संबल जैसी योजना तक बंद कर दी थी। मैं बेटा- बेटियों को लेपटॉप देता था वो भी बंद कर दिया। कमलनाथ ने बैगा, भारिया और सहरिया जनजातीय की बहनों को जो हम 1 हजार रुपए प्रतिमाह देते थे उस योजना को भी बंद कर दिया था। एक्सीडेंट में मौत होने पर मैं 4 लाख देता है कमलनाथ ने वो भी बंद कर दिये। मैं तीर्थ यात्रा करवाता था वो भी इन्होंने बंद कर दी लेकिन भाजपा की सरकार ने फिर से योजनाएं शुरू कर दी हैं अब बुजुर्ग हवाई जहाज से यात्रा करने जा रहे हैं। किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ा चौहान ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने किसानों को कर्जमाफी का झांसा देकर किसानों को कर्जदार बना दिया था। भाजपा की सरकार ने किसानों के सिर से ब्याज की गठरी उतारी है। कांग्रेस ने वर्षों राज किया लेकिन न सड़क दी, न बिजली दी और न ही पानी दिया। कांग्रेस की सरकार में किसानों को 16% और 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था, हमने 0% ब्याज पर किसानों को कर्ज देने का फैसला किया। आज खेत खेत में पानी पहुँच रहा है। किसानों का सम्मान बढ़ रहा है 6 हजार प्रधानमंत्री जी दे रहे हैं और 6 हजार मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार दे रही है। साल में 12 हजार किसानों को और 12 हजार मेरी लाड़ली बहनों को मिल रहे हैं। सीएम ने कहा वे सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं सीएम ने कहा कि मैं 9 करोड़ सदस्यों का परिवार चला रहा हूँ, मैं मुख्यमंत्री हूं और आप जनता हैं ऐसा नहीं है। हम सभी एक परिवार के सदस्य हैं। यह हमारा विशाल परिवार है, अगर सरकार हमने चलाई है तो मुख्यमंत्री के नाते नहीं, परिवार के भाई या मामा के नाते चलाने की कोशिश की है। इसी भाव से सबकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है। भाजपा की सरकार है किसी को कोई तकलीफ नहीं रहने दूंगा 13 से शुरू मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना सीएम ने कहा मैंने युवाओं के लिए अभी योजना शुरू की है जिसमें काम भी सीखने को मिलेगा और 8-10 हजार रुपए खर्चा भी मिलेगा। ताकि काम भी सीख जाएं और उनका खर्चा भी चल जाए। भाजपा की सरकार में सरकारी नौकरियों में भर्ती का अभियान लगातार जारी रहेगा एक लाख भर्तियां अभी कर रहा हूं। पुलिस भर्ती भी जारी है अभी और निकालने वाला हूँ। उन्होंने कहा बच्चे अगर अपना काम धंधा शुरू करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लोन दिलवाकर उसकी गारंटी मैं लूंगा। ब्याज की सब्सिडी भी दूंगा ताकि अपना काम धंधा शुरू कर सकें। और 13 अगस्त को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत कर रहा हूँ। 10 को रीवा से डलेंगे लाड़ली बहनों को 1000 सीएम चौहान ने कहा कि मेरी बहनों चिंता मत करना मैं सौभाग्यशाली हूँ की मेरी सवा करोड़ बहनें हैं आने वाली 10 तारीख को बहनों के खाते में फिर ₹1000 डालने वाला हूं। इस बार रीवा से डालूंगा और मेरी बहनों सब पंचायतों में अपने गांव में इक्कठा होकर फिर भाई को सुनना 10 तारीख रिजर्व कर लो भाई और बहन की बात होगी। मैं कहीं भी रहूं बोलूंगा और तुम मुझे सुनोगी। बहनों के जीवन में कांटे नहीं रहने दूंगा शिवराज सिंह चौहान ने सभा में उपस्थित लाड़ली बहनों और रोड शो में उमड़े जन सैलाब के अपार स्नेह को कहा कि आज आपने मेरा जिस प्रकार स्वागत किया है, मैं वचन देता हूँ कि आपके जीवन में काँटे नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा मेरी बहनों ने मेरी कलाई पर राखी बांधी है, फूलों की वर्षा कर उन्होंने स्वागत किया है। इस राखी का कच्चे धागे की कसम… तुमने फूलों की वर्षा करके स्वागत किया है, मैं तुम्हारी जिंदगी में कोई कांटे नहीं रहने दूंगा। यह मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा यह लाडली बहना जैसी योजना केवल कर्मकांड नहीं है, अपनी बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। बहनों तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कुराहट ला कर ही चैन की सांस लूंगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवसेना के संस्थापक, श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति, जनसेवा और गरीब कल्याण के - 17/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री सिंघल ने श्रीराम ज - 17/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता सेनानी, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रद्धेय लाला लाजपत राय ने वर्ष 191 - 17/11/2025
Leave a Reply