सतपुड़ा भवन में लगी आग को काबू पाने के लिए नगर निगम, पुलिस फायर सर्विस, सीआईएसएफ, आर्मी की फायर ब्रिगेड दमकलों की मदद ली गई। रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अग्नि दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच समिति से जांच कराने का फैसला किया और समिति एसीएस गृह सहित चार सदस्य शामिल होंगे। कांग्रेस इस अग्निकांड के पीछे साजिश की आशंका जाहिर कर चुकी है और घोटालों के रिकॉर्ड नष्ट करने का संदेह जताया जा रहा है। कांग्रेस के तमाम नेताओं अरुण यादव, उमंग सिंगार, जीतू पटवारी आदि सोशल मीडिया पर इस तरह की साजिश की आशंका जता चुके हैं।
सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय विकास योजनाएँ संचालनालय में आज दोपहर 3 बजे लगी आग की जाँच के लिये उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा सतत मॉनीटरिंग भी की जा रही है। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार ने बताया कि आग प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से शुरू हुई, आग की वजह से ए.सी. का कम्प्रेशर भी फट गया और आग फैलती चली गई। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री विश्वास सारंग भी सतपुड़ा भवन स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अग्नि पर काबू पाने के लिए लगी टीमों से जानकारी प्राप्त की।
चार सदस्यी समिति करेगी जांच
उच्च स्तरीय जाँच समिति में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास नीरज मण्डलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखवीर सिंह, एडीजी फायर आशुतोष राय को शामिल किया गया है। समिति जाँच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेगी।
कई जगह से बुलाई फायर ब्रिगेड दमकलें
प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रह कर आग पर काबू पाने की कार्यवाही में जुटे हैं। सतपुड़ा भवन में लगी आग को बुझाने के लिये मंत्रालय फायर स्टेशन के 5, नगर निगम के 4, सीआईएसएफ (बीएचईएल) के 2 दमकल वाहनों के अतिरिक्त मण्डीदीप, रायसेन के 7 एवं वर्धमान इण्डस्ट्री का एक दमकल वाहन भी निरंतर कार्य कर रहा है। ऑर्मी के 2 फायर फायटर और 8 से 10 वाटर बाउजर भी आग बुझाने में लगे हैं। एनडीआरएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी और बीएचईएल की टीम निरंतर जुटी हुई है। आग बुझाने के अत्याधुनिक उपकरणों के साथ प्रशिक्षित दस्ते द्वारा कार्य किया जा रहा है। सरकार का दावा है कि सतपुड़ा भवन की जिन 3, 4, 5 और 6वीं मंजिल में आग लगी है, वहाँ मूलत: जनजातीय कल्याण, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग के स्थापना संबंधी विभागीय कार्य होते हैं। किसी भी विभाग का टेण्डर और प्रोक्योरमेंट संबंधी कोई भी कार्य नहीं होता है। आग से जनजातीय क्षेत्रीय विकास कार्यालय की नस्तियाँ और उपकरण आदि नष्ट हो गये हैं। इस कार्यालय का अधिकांश कार्य ऑनलाइन होता है। इसलिये कोई भी कार्य प्रभावित नहीं होगा। कार्यालय में अति महत्वपूर्ण दस्तावेज संधारित नहीं होते थे। ये दस्तावेज शासन में रहते हैं। स्थापना के दस्तावेज आयुक्त कार्यालय में रहते हैं, जिसका विंग पृथक है।
मुख्यमंत्री ने की केन्द्रीय गृह मंत्री शाह से फोन पर बात
मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर आग की घटना की जानकारी दी और आवश्यक मदद माँगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दूरभाष पर चर्चा कर आग बुझाने के लिये एयर फोर्स की मदद माँगी है। रक्षा मंत्री ने एयर फोर्स को निर्देश दिये हैं। आज रात एयर फोर्स के एएन-32 विमान और एमआई-15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुँचेंगे। ये विमान और हेलीकॉप्टर बकेट द्वारा सतपुड़ा भवन पर ऊपर से पानी डाल कर आग बुझाने का कार्य करेंगे। भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा।
Leave a Reply