श्रीलंका में आर्थिक मंदी की वजह से गृहयुद्ध के हालात बन गए हैं। जनता ने आज राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ विद्रोह कर दिया। लाखों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर गए और सेना के गोली चलाने व आंसुगैस के गोले दागने से विद्रोह और भड़क गया। लोग राष्ट्रपति के आवास में घुस गए और राष्ट्रपति राजपक्षे स्थिति को भांपकर गुप्त स्थान पर चले गए। विद्रोहियों ने बाद में प्रधानमंत्री आवास में आग भी लगा दी।
इस बीच विद्रोही जनता ने राष्ट्रपति के आवास में तोड़फोड़ की। उनके किचन में लजीज खाने को लूटा और शयनकक्ष में बिस्तर पर धींगा मस्ती की। स्वीमिंग पूल में भीड़ ने कूद कर जश्न मनाया। इसके बाद उच्च स्तरीय बैठक में सर्वदलीय सरकार बनाने पर सहमति हुई और प्रधानमंत्री विक्रम सिंघे सशर्त इस्तीफा देने पुर सहमत हुए।
Leave a Reply