मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाने 25 जिलों में जा रही है। यह विकास पर्व छह साल पहले हुए मंदसौर गोलीकांड के घटनास्थल पिपलिया मंडी और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के लहार भी पहुंचेगी। विंध्य में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखने के लिए लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त अंतरण का कार्यक्रम भी इस विकास पर्व के रीवा महिला सम्मेलन में ही होगी। पढ़िये विशेष रिपोर्ट।
प्रदेश में शिवराज सरकार विकास पर्व के नाम से अपने कामों के बारे में जनता को बताने जा रही है। 16 जुलाई से यह विकास पर्व शुरू हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं तीन सप्ताह से ज्यादा दिन तक अलग-अलग जिलों में जाएंगे और वहां विकास कार्यों के कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे। सभी जगह महिला सम्मेलन कर लाड़ली बहना योजना के बारे में महिलाओं को बताएंगे।
जानिये विकास पर्व के 30 दिन के कार्यक्रम क्या हैंः
16 जुलाईः धार के कुक्षी, बड़वानी के पाटी नागलवाड़ी और बड़वानी में 4075 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओंका भूमिपूजन-लोकार्पण व बड़वानी में रोड शो आयोजन होंगे।
17 जुलाईः शाजापुर के गुलाना, राजगढ़ में स्कूल चलें हम अभियान व सीएम राइज स्कूल शुभारंभ के साथ राजगढ़ में रोड शो।
19 जुलाईः छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में महिला सम्मेलन व सिवनी में रोड शो।
21 जुलाईः नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में 5839 करोड़ का सिंचाई परियोजना का कार्यक्रम व महिला सम्मेलन।
22 जुलाईः सीहोर के बुदनी में 300 करोड़ के मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन।
23 जुलाईः नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में 4148 करोड़ की दो सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन व महिला सम्मेलन। देवास के हंडिया में 1294 करोड़ की सिंचाई परियोजना का कार्यक्रम व रोड शो।
24 जुलाईः पन्ना के गुन्नौर में भू अधिकार पत्रों का राज्य स्तरीय वितरण कार्यक्रम व महिला सम्मेलन।
25 जुलाईः सतना के मैहर में 50 लाख के शबरी आश्रम का लोकार्पण, आमसभा व रोड शो।
26 जुलाईः सिंगरौली के देवसर में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का कार्यक्रम व महिला सम्मेलन। रीवा के बडवार में सभा व रोड शो।
27 जुलाईः कटनी के बहोरीबंद में महिला सम्मेलन, विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन।
02 अगस्तः आगर मालवा के आगर में महिला सम्मेलन कार्यक्रम व लोकार्पण भूमिपूजन, मंदसौर के पिपलिया मंडी में सभा व रोड शो।
03 अगस्तः नीमच के मनासा में महिला सम्मेलन व विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन।
04 अगस्तः टीकमगढ़ के जतारा में महिला सम्मेलन व विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन, छतरपुर के नौगांव में सभा व रोड शो।
05 अगस्तः दमोह में महिला सम्मेलन तथा विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन।
07 अगस्तः भिंड के लहार में महिला सम्मेलन व कार्यकर्ता सम्मेलन और विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन।
10 अगस्तः रीवा में लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त का अंतरण व महिला सम्मेलन और विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन।
12 अगस्तः उज्जैन के बड़नगर में महिला सम्मेलन व विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन और रतलाम के बागरोद में सभा व रोड शो।
Leave a Reply