मध्य प्रदेश में भाजपा को सत्ता में लाने वाली और दिग्विजय सिंह सरकार को उखाड़कर फेंकने वाली फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सबसे पहली लाड़ली बहना बताया। आज से मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की विधिवत शुरुआत हो रही है और सीएम चौहान आशीर्वाद लेने उमा भारती उनके यहां पहुंचे।
गौरतलब है कि दिग्विजय सरकार को सत्ता से बाहर करने के बाद भारती मुख्यमंत्री बनी थीं लेकिन अचानक घटे राजनीतिक घटनाक्रम में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने नाराज होकर अलग पार्टी भी बना ली थी लेकिन बाद में भाजपा में उसका विलय करा लिया और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनी थीं। कुछ साल उन्होंने शिवराज सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ उग्र तेवर भी दिखाए थे और शराब की दुकान पर पत्थर फेंकने से लेकर धरने दिए। कुछ महीने पहले शिवराज सरकार नई आबकारी नीति लाई और फिर उमा व शिवराज सिंह चौहान के रिश्ते मधुर हो गए। अब गाहे ब गाहे उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद देने पहुंच जाती हैं।
Leave a Reply