मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग की विभिन्न अकादमियों द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बहुविध कलानुशासनों की गतिविधियों पर एकाग्र श्रृंखला ‘गमक’ का ऑनलाइन प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर किया जा रहा है। श्रृंखला के अंतर्गत आज संस्कृति संचालनालय की ओर से भोपाल की संघमित्रा तायवाड़े और साथियों द्वारा कथक नृत्य एवं भोपाल के उदय प्रताप सिंह और साथियों द्वारा तबला वादन की प्रस्तुति दी गई। जिसका प्रसारण विभाग के यूट्यूब https://youtu.be/pOF56xnMfWw और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/events/392547472499531/?sfnsn=wiwspwa पर लाइव प्रसारित किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ संघमित्रा तायवाड़े एवं साथियों द्वारा कथक नृत्य से हुआ। कलाकारों ने गुरु एवं शिव स्तुति से प्रस्तुति की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने मधुराष्टकम् एवं किरवानी , कलावती तराना पर नृत्य प्रस्तुति दी। अगले क्रम में ताल पक्ष में ठाट, परण जुड़ी आमद, परमेलु , नटवरी तोड़ा, सादी परण, फरमाइशी चक्करदार ,गणेश परण, तत्कार की लड़ी एवं ठुमरी भाव पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुति दी। नृत्य के दौरान संघरत्ना बनकर, शिवानी श्रीवास्तव, गर्विता डोंगरे, इप्शिता रघुवंशी, प्रियल बिसेन, अंतरा श्रीवास्तव ने भी अपना नृत्य कौशल दिखाया। संघमित्रा तायवाड़े ने नृत्य की शुरुआत जवाहर बाल भवन से प्रारंभ की एवं चक्रधर नृत्य केंद्र में गुरुशिष्य परंपरा गुरु पंडित रामलाल जी से शिक्षा प्राप्त की है। दूसरी प्रस्तुति ठाकुर उदय प्रताप सिंह एवं साथिय़ों द्वारा तबला वादन की दी गई। कलाकारों ने तबला वादन में तीनताल में विलंबित लय,मध्य लय एवं द्रुत लय की प्रस्तुति दी। अगले क्रम में उन्होंने तबले पर विभिन्न लयकारी एवं अपने शिष्यों के साथ तबले पर जुगलबंदी की प्रस्तुति दी। जिसमें अपूर्व साहू, अनुराग प्रजापति, आनंद संदर ने तबला वादन किया। मंच पर हारमोनियम पर जितेंद्र शर्मा ने संगत की।
गमक श्रृंखला के अंतर्गत 28 सितम्बर, 2021 को सायं 07:00 बजे जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी की ओर से भोपाल के शुभम यादव और साथियों का बुन्देली गायन एवं छिंदवाड़ा के दादूलाल डाण्डोलिया एवं साथियों द्वारा भारिया जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रस्तुति का प्रसारण विभाग के यूट्यूब चैनल-https://youtube.com/channel/UCL_bmi2Ls6zFZdM3re6QzAQ और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/MPTribalMuseum/live/ पर लाइव प्रसारित किया जायेगा।
Leave a Reply