मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं लेकिन कांग्रेस ने अचानक प्रदेश प्रभारी महासचिव जयप्रकाश को हटा दिया है। अब नए प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला होंगे। कांग्रेस में इस बदलाव के उलट भाजपा ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन करना शुरू कर दिया है और आज 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। पढ़िये रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल कुछ समय से मध्य प्रदेश के मामलों में लिए जा रहे फैसलों को लेकर नाराज बताए जा रहे थे। प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं के बीच चल रही अंदरुनी खींचतान भी इसका एक कारण बताया जा रहा है जिसको लेकर जयप्रकाश अग्रवाल तटस्थ भूमिका निभा रहे थे। सुरजेवाला प्रदेश प्रभारी के रूप में एक साल में तीसरे नेता होंगे और उनके सामने विधानसभा चुनाव सबसे बड़ी चुनौती है। 22 सितंबर 2022 को मुकुल वासनिक की जगह जयप्रकाश अग्रवाल को नए प्रदेश प्रभारी बनाए गए थे और उन्हें रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के आदेश में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुजरात का प्रभारी बनाया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को गुवाहाटी प्रवास के दौरान असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ वन्य जीवों के आदान-प्रदान को लेकर चर्चा की। दोनों राज्यों के बीच में सहमति बनी - 08/01/2026
परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्यर मुलाकात की। इस दौरान परिवहन मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में र - 08/01/2026
पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विभागीय राज्यमंत्री राधा सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने - 08/01/2026
विद्यार्थियों को बेहतर,आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर - 08/01/2026
Leave a Reply