मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं लेकिन कांग्रेस ने अचानक प्रदेश प्रभारी महासचिव जयप्रकाश को हटा दिया है। अब नए प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला होंगे। कांग्रेस में इस बदलाव के उलट भाजपा ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन करना शुरू कर दिया है और आज 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। पढ़िये रिपोर्ट।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल कुछ समय से मध्य प्रदेश के मामलों में लिए जा रहे फैसलों को लेकर नाराज बताए जा रहे थे। प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं के बीच चल रही अंदरुनी खींचतान भी इसका एक कारण बताया जा रहा है जिसको लेकर जयप्रकाश अग्रवाल तटस्थ भूमिका निभा रहे थे। सुरजेवाला प्रदेश प्रभारी के रूप में एक साल में तीसरे नेता होंगे और उनके सामने विधानसभा चुनाव सबसे बड़ी चुनौती है। 22 सितंबर 2022 को मुकुल वासनिक की जगह जयप्रकाश अग्रवाल को नए प्रदेश प्रभारी बनाए गए थे और उन्हें रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के आदेश में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुजरात का प्रभारी बनाया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में वंदे मातरम गान के साथ शुरू हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा अनूपपुर, मंडला और डिंडोरी जिलों में अपर नर्मदा परियो - 16/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर गुना जिले के म्याना रेलवे स्टेशन को सम्मानित किया है। म्याना स्टेशन को 9687 यून - 16/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार हर उस जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है, जो इसके वास्तविक हकदार हैं। हमारी सरकार गरीब, लाचार, श्रमिक, निराश्रित और जरूरतमंद नागरिकों क - 16/12/2025
Leave a Reply