मध्य प्रदेश की सरकारी वेबसाइटों की तरह विधानसभा की वेबसाइट भी आधी-अधूरी जानकारियों से भरी है और उसके अपडेट नहीं होने से कई लोगों को विधानसभा से जुड़ी जानकारियां नहीं मिल पा रही हैं। बात करें मध्य प्रदेश सरकारों के अविश्वास प्रस्तावों की तो विधानसभा की वेबसाइट पर दो सत्र पहले शिवराज सरकार के खिलाफ लाए गए दूसरे अविश्वास प्रस्ताव को कार्यवाही में जाने पर जानकारी मिलती है लेकिन जहां अविश्वास प्रस्ताव का कॉलम है वहां इस बारे में कोई उल्लेख नहीं है। जानिये क्या है मामला।
मध्य प्रदेश विधानसभा से जुड़ी कई जानकारियां के प्रति लोगों की जिज्ञासा है क्योंकि कुछ दिनों में ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और ऐसे में मौजूदा सरकार व पूर्ववर्ती सरकारों के विधानसभा के परफार्मेंस को लेकर लोग विधानसभा की वेबसाइट को ही विश्वसनीय मानते हैं। जब प्रदेश की अब तक की सरकारों के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्तावों की जानकारी के बारे में मध्य प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां अब तक 27 अविश्वास प्रस्तावों का जिक्र मिल रहा है। अंतिम अविश्वास प्रस्ताव तेरहवीं विधानसभा में शिवराज सरकार के खिलाफ तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह नवंबर 2011 में लाए थे। इसके बाद के अविश्वास प्रस्ताव के बारे में विधानसभा की अविश्वास प्रस्ताव कॉलम में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। विधानसभा कार्यवाही में जाने पर मिलेगा ब्योरा वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट के विधानसभा कार्यवाही के कॉलम में जाकर दिसंबर 2022 के शीतकालीन सत्र की 21 व 22 दिसंबर की बैठकों को खोलते हैं तो उसमें इस अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार किए जाने, उसे प्रस्तुत किए जाने और फिर चर्चा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जवाब के बाद उसके अस्वीकृत होने का पूरा ब्योरा मिल जाता है। इसमें जिक्र है कि पहले दिन 12 घंटे 19 मिनिट की 45 विधायकों की चर्चा के बाद अगले दिन सीएम ने जवाब दिया था। ऐसे में लोगों की जिज्ञासा को विधानसभा की वेबसाइट आधी अधूरी जानकारी उपलब्ध करा रही है जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।
पीएस एपी सिंह ने कहा अपडेट करा लिया जाएगा
वहीं, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का इस बारे में कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव कार्यवाही में पूरा विवरण है लेकिन हो सकता है कि अविश्वास प्रस्तावों की जानकारी के कॉलम में यह अपडेट नहीं हो सका हो। इसे अपडेट करा लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अनेक क्षेत्रों में निवेश की विद्यमान संभावनाओं को साकार करने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश की प्रोत्साहनकारी निवेश नीतियों से - 22/11/2025
प्रदेश की पंचायतों को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तीन दिन तक मंथन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यशाला होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कुशाभाऊ ठ - 22/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रानी लक्ष्मीबाई की सेना में महिला शाखा 'दुर्गा दल' की सेनापति वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण कर श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है - 22/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मारवाड़ के रक्षक, महान योद्धा, वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि वीर शिरोमणि श्री राठौर ने अप - 22/11/2025
Leave a Reply