मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का अचानक मंगलवार को तबियत बिगड़ गई तो उन्हें हेलीकॉप्टर से तत्काल रीवा से भोपाल लाया गया। यहां उन्हें बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में दौरे पर कर रहे थे। उनके विधानसभा क्षेत्र में भी विकास यात्राएं निकल रही हैं। लगातार दौरों के कारण उनकी थकान ज्यादा हो गई। इस बीच वहां उनका ब्लड प्रेशर डाउन हो गया तो रीवा चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उनकी जांच की और इसके बाद भोपाल लाया गया। यहां शाम सात बजे उन्हें बंसल अस्पताल में दाखिल कराया गया और अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
Leave a Reply