-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
विजय का संकल्प लेकर घर-घर संपर्क करेंगे पार्टी नेता-कार्यकर्ता

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है और निकाय चुनाव में तीन चरणों में संपन्न होगा। इन चुनावों विजय का संकल्प लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी 26 और 27 जून को घर-घर संपर्क करेंगे और विजय का आशीर्वाद मांगेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक श्री उमाशंकर गुप्ता एवं स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक श्री भगवानदास सबनानी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में कही। पार्टी नेताओं ने मीडिया को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
30 जून तक बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम
श्री उमाशंकर गुप्ता एवं श्री सबनानी ने मीडिया को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि निकाय चुनाव को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में 25 जून को विजय संकल्प बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। 26 जून, रविवार को प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुना जाएगा। इसके उपरांत महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जो 27 जून को भी जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता अपने-अपने वार्डों में सघन जनसंपर्क करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में 29 और 30 जून को नगर विजय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भाजपा सरकारों द्वारा किए गए जनहित के कार्यों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे कार्यकर्ता
श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने गरीबी हटाओ का नारा जरूर दिया, लेकिन न तो उनकी नीयत थी और न ही उन्होंने इसके लिए प्रयास किए। जबकि भाजपा की सरकारों के लिए गरीब कल्याण और विकास एक मिशन रहा है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार की उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि और अन्नपूर्णा जैसी योजनाएं लोगों का जीवन बदल रही हैं, तो मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार द्वारा जनहित के लिए किए जा रहे प्रयासों के परिणाम दिखाई देने लगे हैं। इन्ही प्रयासों का परिणाम है कि प्रदेश में बेटियों का अनुपात बढ़कर 1000 लड़कों पर 970 लड़कियां हो गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश ने वो दौर भी देखा है, जब 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने जनहित की सारी योजनाएं बंद कर दी थीं। लेकिन भाजपा सरकार ने वापस आते ही उन सभी योजनाओं को दोबारा शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों के विकास और जनहित की योजनाओं के कारण पार्टी को जनता का अच्छा आशीर्वाद मिल रहा है और आगे भी पार्टी कार्यकर्ता इन्हीं योजनाओं और कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
सर्वसम्मति बनाना पार्टी का प्रयास
श्री भगवानदास सबनानी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पंचायत और निकाय चुनाव के दौरान सर्वसम्मति बनाना पार्टी का प्रयास रहा है, जिसमें अच्छी कामयाबी भी मिली है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते पार्टी प्रदेश की सभी 57 जिला पंचायतों में अध्यक्ष के लिए एक नाम तय करने में सफल रही। पार्टी के इन्हीं प्रयासों के चलते निकाय चुनाव में 2200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। श्री सबनानी ने कहा कि पार्टी का आगे भी यही प्रयास रहेगा, लेकिन इसके बावजूद जो कार्यकर्ता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, उनके खिलाफ पार्टी के संविधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply