मध्य प्रदेश सरकार विकास पर्व के तहत अलग-अलग जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचकर अपने विकास कार्यों को बताने कार्यक्रम कर रहे हैं और लोगों के बीच पहुंचने रोड शो कर रहे हैं। आज वे नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में थे और वहां एक झुग्गी में अचानक पहुंच गए। झुग्गी में रहने वाली महिला की चंद मिनिट में उन्होंने ऐसी किस्मत बदली कि अब वह पक्के में रह सकेगी। पढ़िये रिपोर्ट।
सीएम शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के चौथे दिन नरसिंहपुर के गाडरवारा में पहुंचे थे। वहां बारिश भी हो रही थी। उनका रोड शो चल रहा था कि एक झुग्गी के पास उन्होंने काफिले को रोका और वे उस झुग्गी में पहुंच गए। सीएम के वहां पहुंचते ही वहां अपने बेटे और बहू के साथ रहने वाली ललिताबाई की चंद मिनिट में किस्मत बदल गई। सीएम ने उसके हालचाल पूछे और झुग्गी की जगह उसे पक्के मकान में रहने के लिए ढाई लाख का चैक थमा दिया। सीएम ने ललिताबाई की झुग्गी में पहुंचकर उसके साथ बैठकर परिवार के हाल-चाल पूछते-पूछते चाय की चुस्कियां लीं। साथ में ललिताबाई और उसकी बहू ने भी सीएम के साथ बैठकर चाय पी। कुछ ही देर में उसके हाथ में ढाई लाख का चैक था जिससे वह पक्का मकान का अपना सपना पूरा कर सकती है। चैक पाते हुए ललिताबाई भावुक हो गई और रूंधे गले से चौहान को धन्यवाद दिया।
Leave a Reply