मध्य प्रदेश में लहसुन, प्याज और मटर की फसल लगाने वाले किसानों की समस्याओं को लेकर मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। पटेल ने लहसुन, प्याज व मटर पैदा करने वाले किसानों को उचित कीमत दिलाने को लेकर तोमर से चर्चा की।
तोमर ने इन फसलों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा संयुक्त क्रियान्वयन के साथ विस्तृत योजना बनाने पर बल दिया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय मंत्री तोमर को बताया कि रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर क्षेत्र लहसुन, प्याज के किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और किसानों की लागत तक नहीं मिल रही है। लहसुन और प्याज उत्पादक किसानों को उचित मूल्य दिलाने की जरूरत है। पटेल के साथ हरदा बैतूल से सांसद दुर्गादास उइके भी साथ थे ।
Leave a Reply