रेल में सफर करना अब परेशानियों से भरा साबित होने लगा है। कभी रेलवे जिन ठेकेदारों के भरोसे यात्रियों को छोड़ रहा है, वे उनके साथ धोखा करते हैं तो कभी रेलवे खुद यात्रियों के लिए दिक्कतों का कारण बनती है। आज रेलवे ने एक बर्थ को दो लोगों को अलॉट कर दी और जब दोनों यात्री वहां पहुंचे तो काफी देर तक वे परेशान होते रहे। जानिये क्या है मामला।
कुछ दिन पहले ग्वालियर में रेलवे द्वारा परोसे जाने वाले शाकाहारी खाने में मांस के टुकड़े मिलने की घटना को बीते अभी तीन-चार दिन ही हुए हैं और आज रेलवे की दूसरी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इस बार रिजर्वेशन टिकिट में एक सीट दो-दो लोगों को अलॉट करने का मामला सामने आया है तो रेलवे अब किसी ठेकेदार को दोषी भी नहीं ठहरा सकता है। यह मामला कुछ इस प्रकार है। रेलवे की 14623 ट्रेन नंबर में आज सिवनी से दो यात्री फिरोजपुर के लिए रिजर्वेशन के साथ सवार हुए थे। उन्होंने विंडो से रिजर्वेशन टिकिट लिया था और उन्हें एस-4 में लोअर बर्थ नंबर 73 व 76 अलॉट हुई थी। इन यात्रियों में से एक सीनियर सिटीजन है। ये लोग इटारसी तक अपनी बर्थ पर बैठकर आराम से आए।
इटारसी के बाद शुरू हुई परेशानी
ट्रेन 14623 के एस- 4 की बर्थ 73 व 76 पर आज की तारीख की इटारसी से मथुरा जंक्शन का ऑन लाइन टिकिट लेकर चार लोग सवार हुए जिनके पास एस- 4 में 73 व 76 के साथ 61 व 62 बर्थ भी अलॉट की गई थीं। सिवनी से फिरोजपुर के लिए विंडो टिकिट लेकर सवार हुए लोगों को इटारसी में अपनी सीट से हटने के लिए जब उन्होंने कहा तो उन्हें टिकिट बताई। चारों सवारियों को रेलवे की इस गड़बड़ी पर हैरत हुई और रिजर्वेशन होने के बाद भी रेलवे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।
Leave a Reply