मध्य प्रदेश कैडर में रहे आईपीएस अधिकारी एमडब्ल्यू अंसारी के खिलाफ भोपाल में नाबालिग बच्चों को पीटने का मामला दर्ज हुआ है। अंसारी छत्तीसगढ़ गठन के बाद छत्तीसगढ़ कैडर में चले गए थे और वे वहां से महानिदेशक रैंक से रिटायर हुए हैं। अंसारी की ओर से भी पुलिस ने एफआईआर की है।
रिटायर्ड आईपीएस अंसारी कोहेफिजा में रहते हैं और शनिवार की रात को उनके घर के पास कुछ बच्चे शोर कर रहे थे। उन्होंने मना किया लेकिन वे नहीं माने तो विवाद होने लगा। उनके पड़ोसी अफजल अली और तीन नाबालिग बच्चों के साथ अंसारी का विवाद हुआ तो अंसारी ने बच्चों को डंडे से पीट दिया। इसको लेकर विवाद बढ़ा और पुलिस थाने तक पहुंच गया। अफजल अली ने बच्चों को पीटने पर अंसारी के खिलाफ एफआईआर कराई तो अंसारी ने बच्चों तथा उनके परिजनों के खिलाफ झूमाझटकी व अभद्रता करने का मामला दर्ज कराया।
Leave a Reply