भोपाल के लोगों के लिए अच्छी खबर। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद भोपाल का मुख्य रेलवे स्टेशन भी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ लोकार्पित कर दिया गया है। वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति जैसी सुविधाएं भोपाल मेन स्टेशन पर भी दी गई हैं और बच्चों को स्टेशन पर प्ले ग्राउंड जैसा माहौल देने के लिए किड जोन बनाया है जिसमें उनके गेम्स हैं। आईए बताते हैं क्या है खासियत।
भोपाल में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के बाद अब भोपाल स्टेशन का नवनिर्मित भवन भी बनकर तैयार हो गया है। इसमें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जैसे स्कलेटर, लिफ्ट लगी हैं तो अच्छा लुक देने के लिए विश्व प्रसिद्ध सांची के स्तूप को दर्शाने वाले चित्र बनाए गए हैं जो सेल्फी पाइंट के रूप में पेश किए जा रहे हैं। बच्चों के गेम्स वाला किड जोन भी स्टेशन में बना।
दिल्ली-मुम्बई एवं दिल्ली-चेन्नई मुख्य रेल मार्ग को जोड़ने वाला भोपाल स्टेशन भारतीय रेल के अन्य सभी रेलमार्गों से भी जुड़ा है। भोपाल स्टेशन के उन्नयन के लिए स्टेशन भवन सहित अन्य कार्य वर्ष 2018 में स्वीकृत हुए थे। नव निर्मित स्टेशन भवन दोनों फुटओवर ब्रिज से जुड़ा है जिससे यात्री भवन से ही किसी भी प्लेटफॉर्म पर आना-जाना कर सकते हैं। भवन के भूतल पर बुकिंग काउंटर, त्वरित आरक्षण काउंटर एवं सहयोग (पूछताछ) काउंटर के साथ-साथ क्लॉक रूम की सुविधा दी गई है। भवन में उच्चकोटि का म्यूरल (भित्ति चित्र) कार्य किया गया है तथा प्रदेश के साँची स्तूप को दर्शाता सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। भवन में ब्रेस्ट फीडिंग जोन एवं किड्स जोन बनाये गए हैं।
स्केलेटर व लिफ्ट
नवनिर्मित भवन में चार स्केलेटर लगाए गए हैं, दो लिफ्ट शीघ्र लगाई जा रही है। ड्राइव-इन की सुविधा के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए भवन के निकट ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भवन के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, यातायात की नई ब्यवस्था और प्रकाश की उन्नत ब्यवस्था भी की जा रही है। भवन के प्रथम तल पर आईआरसीटीसी के सहयोग से एग्जीक्युटिव लाउंज, प्रतिक्षालय आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। भविष्य में दूसरे तल पर होटल बनाने की भी योजना है।
Leave a Reply