राजस्थान में पिछले दिनों कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी बचा ली है लेकिन अब बेटियों पर अपराध के मामले में वे संकट में घिरते दिखाई दे रहे हैं। राजधानी जयपुर में शनिवार को सरेआम दो युवतियों पर एसिड अटैक की घटनाएं हुईं तथा दुष्कर्म की घटना भी सामने आई है।
जयपुर में दो युवतियों पर एसिड अटैक की घटना को पुलिस भी गंभीर मान रही है लेकिन व्यस्ततम स्थान पर ऐसी घटना होने पर उसकी नाकामी भी मानी जा रही है। अलवर में युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई जिसमें उसके रेप का वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी दी गई। इसमें आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Leave a Reply