उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर और राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई। उन्हें प्रयागराज अस्पताल में पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी कि तभी मीडियाकर्मी के भेष में तीन लोगों ने उन भाइयों पर करीब से गोली दागी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की आज प्रयागराज के अस्पताल में मीडिया वालों को बयान देते समय हत्या हो गई। अशरफ गुड्डू को यह बयान दे रहा था कि वह मुस्लिम था और उसका यह वाक्य पूरा होने के पहले ही तीन हमलावरों ने माइक आईडी की आड़ लेकर पहले अतीक और उसके बाद अशरफ पर गोली दागी। अतीक की कनपटी पर गोली लगी। दोनों ही लोग देखते ही देखते जमीन पर ढेर हो गए।
अतीक-अशरफ की हत्या की खबर हवा की तरह फैली
अतीक और अशरफ की हत्या की खबर हवा की तरह फैली। अस्पताल में घटना से दहशत फैली तो लोगों को घटनास्थल से दूर रखने के लिए बैरिकेट्स लगा दिए गए। गोली मारने वाले तीन कथित मीडियाकर्मियों को हिरासत में ले लिया गया। घटना के बाद उनमें से एक व्यक्ति की रिवाल्वर वहीं गिर गई थी तो चली हुई गोली का खोखा भी घटनास्थल पर मिला। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अतीक के बेटे और शूटर का पुलिस एनकाउंटर हुआ था।
Leave a Reply