हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारा लोकतंत्र बहुत मजबूत है। यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती की निशानी है कि जब राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया, तो पूरे देश ने उसे स्वीकार किया। 100 करोड़ वैक्सीनेशन की उपलब्धि को भी पूरे देश ने मिलजुलकर हासिल किया है। लेकिन ये सब संभव हुआ है हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में। भारत बहुत पुरातन देश है, बहुत शक्तिशाली देश है। मोदी जी ने देश की इस दबी हुई शक्ति को जगा दिया है, उसे बाहर निकाल दिया है। मोदी जी के नेतृत्व में देश जिस रास्ते पर चल रहा है, अगले 8-10 सालों में वह एक सैन्य और आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा।
यह बात पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने रैगांव विधानसभा के आमा में भाजपा उम्मीदवार श्रीमती प्रतिमा बागरी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।
जुगलकिशोर जी ने जो ज्योति जलाई है, उसे जलाए रखना है
सुश्री उमा भारती ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि यहां जो चुनाव हो रहे हैं, वो जुगलकिशोर बागरी जी के निधन के कारण हो रहे हैं। वो मेरे बड़े भाई थे और मेरा बहुत ध्यान रखते थे। वो बहुत भोले और प्रेम से परिपूर्ण व्यक्ति थे। जुगलकिशोर जी ने इस क्षेत्र में भाजपा की जो ज्योति जलाई है, उसे हमें आगे भी जलाए रखना है।
मैंने आपका कहना माना, अब आप मेरा कहना मानिए
सुश्री उमा भारती ने कहा कि आप लोगों ने मुझे नेता बनाया, हमने बंटाढार की सरकार को हटाने के लिए कड़ी मेहनत और तपस्या की। उस मेहनत और तपस्या से बनी सरकार को श्री शिवराजसिंह ने बड़ी तपस्या से आगे बढ़ाया। भाजपा की सरकार के दौरान प्रदेश में बहुत विकास हुआ है। सड़कें बहुत अच्छी हैं, खेती में मध्यप्रदेश आज गुजरात से होड़ ले रहा है। लोगों के जीवनस्तर में हुए सुधार को देखकर बड़ी खुशी होती है। उन्होंने कहा कि बीच में एक समय ऐसा आया, जब मैं भाजपा में नहीं थी। लेकिन आप लोगों ने कहा और मैं आपका कहना मानकर फिर से भाजपा में आ गई। मैंने आपका कहना माना था, अब आप मेरा कहना मानिए और इस चुनाव में प्रतिमा बागरी जी को अपना आशीर्वाद दीजिए।
अब प्रदेश में भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं
सुश्री उमा भारती ने कहा कि कुछ समय के लिए प्रदेश में मि. इंडिया की सरकार आई थी, जो कहीं दिखाई नहीं देते थे। वो कहते हैं कि भाजपा ने हमारी सरकार गिरा दी, जबकि ऐसा नहीं है। सालों पहले स्व. राजमाता जी ने जनसंघ को मजबूत करने के लिए कांग्रेस की सरकार से समर्थन वापस लिया था और अब उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से बाहर आ गए। प्रदेश में अब फिर से भाजपा की सरकार है और हमें आने वाले समय में विकास का पहिया बहुत तेजी से आगे बढ़ाना है। सुश्री भारती ने कहा कि सिंधिया जी के भाजपा में आने के बाद अब प्रदेश में भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं है, अगले कई सालों तक अब प्रदेश में भाजपा की ही सरकार रहेगी।
सभा के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री श्री रामखेलावन पटेल जी, प्रदेश महामंत्री श्री शरतेंदु तिवारी, श्री अभयप्रताप सिंह, श्री कमलाकर चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा सिंह, पार्टी प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा बागरी समेत पार्टी नेता और पदाधिकारी मंचासीन थे।
Leave a Reply