मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पटाखे के एक गोदाम में आज सुबह अचानक धमाका हुआ और दो मंजिला मकान गिर गया. धमाके से गिरे मकान में तीन लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं . एक व्यक्ति अभी भी मलबे में दबा हुआ बताया जा रहा है जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में निर्मल जैन नामक व्यक्ति ने एक मकान किराए पर लिया था जिसमें वहां पटाखों का गोदाम चला रहा था. ऊपर की मंजिल पर एक अन्य किराएदार परिवार के साथ रहता था. गुरुवार की सुबह 11:00 बजे निर्मल जैन के गोदाम में अचानक धमाका हुआ. इससे पूरा मकान भरभरा कर गिर गया . मकान के आसपास के कुछ अन्य घरों में भी बड़ी-बड़ी दरारें आई हैं. धमाके के समय ऊपरी मंजिल पर रहने वाले परिवार के लोग और कुछ अन्य लोग घटनास्थल पर मौजूद थे जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हैं. एक व्यक्ति अभी भी मलबे में दबा हुआ है उसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है . निर्मल जैन द्वारा पटाखे का गोदाम संचालित करने की जानकारी मोहल्ले में लोगों को नहीं थी और ना ही इस बारे में जिला प्रशासन स्थानीय पुलिस थाने में कोई जानकारी थी. घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है और निर्मल जैन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Leave a Reply