मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और अप्रैल-मई में जुलाई-अगस्त का अहसास हो रहा है। उज्जैन की शिप्रा नदी में बारिश का यह असर हुआ है उसका जलस्तर इन दिनों लगातार बढ़ रहा है। रामघाट पर बना ब्रिज पानी में डूब गया और लोगों के घुटने-घुटने तक पानी से उसे पार करना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हो रही है। अप्रैल-मई में जिस तरह तपिश का अहसास होता था, वह बारिश की वजह से अब तक महसूस नहीं हो सकी है। मध्य प्रदेश की नदियों और नालों में पानी अभी भी भरा है जबकि कई नदियां सूख जाती थीं। उज्जैन की शिप्रा नदी में तो इन दिनों लगातार जलस्तर बढ़ रहा है जिसके कारण इस पर रामघाट पर बना ब्रिज भी पानी में डूब गया है। लोग घुटने-घुटने पानी से उसे पार कर रहे हैं। प्रशासन ने यहां किसी भी घटना से बचाव के लिए तैराक दल तैनात कर दिए हैं जिससे कोई हादसा नहीं हो।
Leave a Reply