मध्य प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी नेशनल ट्रायबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक में केरल के छात्रों पर हमले की घटना सामने आई है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर, केरल सीएम और कुछ सांसदों ने चिंता व्यक्त करते केंद्र सरकार से जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानिये किसने क्या कहा। बताया जाता है कि इस मामले में सुरक्षाकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ट्रायबल यूनिवर्सिटी में विगत दस मार्च को केरल के कुछ छात्रों पर हमले की घटना हुई थी। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने देश में व्यक्तियों की पहचान के आधार पर उनके प्रति शत्रुता के भाव की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर निंदा करते हुए विजयन ने कहा विश्वविद्यालय को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करना चाहिए और परिसर में सभी छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए। वहीं, केरल के राज्यसभा सदस्य ई करीम, डॉ. जॉन ब्रिटस व डॉ. वी सिवादासन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केरल के लोकसभा सदस्य ईटी मोहम्मद बशीर ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र लिखकर घटना के दोषियों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
कांग्रेस नेता थरूर ने यह कहा
घटना को कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने इस घटना पर चिंताजनक बताया है और कहा है कि विश्वविद्यालय परिसर के भीतर छात्रों के साथ क्रूरता पूर्ण घटना से वे स्तब्ध हैं। जनजातीय विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ वे खड़े हैं और इसमें प्रशासन की मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
Leave a Reply