मध्य प्रदेश के 53वें जिले मऊगंज को गठन के बाद पहले दिन कलेक्टर के रूप में दो अधिकारियों के आदेश मिले। पहले राज्य शासन ने सोनिया मीना को कलेक्टर बनाया तो तीन घंटे बाद ही उनकी कलेक्टरी का आदेश वापस लेकर अजय श्रीवास्तव को जिला कलेक्टर बनाने के आदेश हुए। पढ़िये रिपोर्ट।
पिछले साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त के दिन रीवा जिले में एक कार्यक्रम में मऊगंज को जिला बनाने का ऐलान किया था लेकिन इसे मूर्त रूप मिलने में पूरे एक साल लग गए। सीएम चौहान 10 अगस्त को जब रीवा में लाड़ली बहना दिवस मनाने के लिए पहुंचे थे तो वहां अपने साल भर पहले के वादे को दोहराया और कहा कि अब जल्द ही इसके आदेश जारी हो जाएंगे। तीन दिन बाद आज राजस्व विभाग ने रीवा की तीन तहसीलों मऊंगज, हनुमना और नईगढ़ी को रीवा जिले से अलग कर मऊंगज को देते हुए नए जिले के आज रविवार को आदेश जारी हुए।
शाम को तीन घंटे में दो कलेक्टर के आदेश
रविवार के दिन राज्य शासन का मंत्रालय खुला और नए जिले मऊगंज को कलेक्टर और पुलिस कप्तान देने के आदेश पर मंथन शुरू हुआ। मंथन करने के बाद भी नए जिले को अपने पहले ही दिन दो कलेक्टर के आदेश मिल गए। संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं व प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम सोनिया मीणा को मऊगंज का कलेक्टर बनाया गया लेकिन तीन घंटे बाद उनके ही बैच के प्रबंध संचालक अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम को कलेक्टर बनाने का दूसरा आदेश जारी हो गया। सोनिया मीणा की पोस्टिंग निरस्त कर दी गई।
Leave a Reply