भोपाल से रातीबड़ तक बनी फोरलेन रोड पर डंपरों की रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है। आज तपती दोपहरी में सूनी सड़क होने के बाद भी डंपर के चालक ने ऐसी गाड़ी चलाई कि बाइक से जा रहे तीन लोगों में से दो युवक-युवती उसने जान ले ली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें डंपर चालक की लापरवाही से गाड़ी लहराकर चलती दिखाई दे रही है। देखिये वीडियो और तस्वीरों में एक्सीडेंट।
भोपाल-रातीबड रोड फोरलेन होने के बाद यहां तेज रफ्तार गाड़ियां दौड़ने लगी हैं। रातीबड और आसपास के क्षेत्र में क्रेशर ज्यादा होने की वजह से यहां सड़क पर डंपरों की संख्या भी ज्यादा हो गई है। इन दिनों तेज धूप है तो दिन में ज्यादा ट्रैफिक नहीं होता है और सड़क सूनी पड़ी रहती है। आज दोपहर में नीलबड़ तिराहा के पास एक बाइक पर दो युवक और एक युवती जा रहे थे। यह लोग सड़क के दूसरी तरफ जाने के लिए डिवाइडर के किनारे से सड़क क्रास करने के लिए धीमी गति से गाड़ी लेकर जा रहे थे कि दूसरी तरफ से एक डंपर आया।
डिवाइडर के खुले स्थान के पास मारी टक्कर
डंपर के चालक ने डिवाइडर के खुले स्थान पर आकर गाड़ी को डिवाइडर से सटाकर निकाला जिससे सड़क पार करने के लिए खुले स्थान की तरफ जा रहे बाइक सवारों को जगह नहीं मिली और डंपर चालक ने उन्हें टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार से गाड़ी आगे बढ़ा दी। बाइक सवारों में से दो डंपर के पिछले पहिये के नीचे आ गए जिससे डंपर ऊपर उछला और धूल का गुबार उठा। इसके बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर भाग गया। मरने वालों में एक धन सिंह गौर और दूसरी युवती पुष्पा बाई बताई जाती है। एक घायल की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
Leave a Reply