मध्य प्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण के आरोपों में ईसाई समुदाय गिरा है इस बार राजधानी भोपाल में ईसाई समुदाय द्वारा नगद राशि और पादरी बनाने का प्रलोभन देकर गरीब लोगों को धर्मांतरण करने के लिए लुभाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में हिंदू संगठनों द्वारा प्रलोभन देने के आरोप में मारपीट भी की गई मामला थाने में पहुंचा तो दोनों पक्षों द्वारा थाने पर हंगामा किया गया है .
राजधानी मैं शिवनगर में धर्मांतरण की गतिविधियां संचालित किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि यहां हिंदू धर्म के लोग क्रिश्चियन धर्म की प्रार्थना कर रहे थे. इस बात को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई और घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
धर्मांतरण का आरोप हिंदू संगठन ने भोपाल के शिवनगर बस्ती में दबिश दी. हिंदुओं को पादरी ईसाई बना रहे थे. हिन्दू संगठन ने धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि ज़बरदस्ती धर्मांतरण करवाया जा रहा था. ऐसे लोग सक्रिय हैं, जो धर्म परिवर्तन कराते है. दूसरे लोगों का कहना है कि हम अपनी मर्ज़ी से ईश्वर की प्रार्थना कर रहे हैं. हम हिन्दू हैं, लेकिन अपनी मर्ज़ी से इस धर्म की प्रार्थना कर रहे हैं. हम जीसस की प्रार्थना कर रहे थे. इसमें गलत क्या है ?
ढाई लाख रुपए देकर धर्मांतरण के आरोप
संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया है कि गरीब लोगों को ढाई लाख रुपए देकर धर्म परिवर्तित करने के लिए प्रलोभन दिया गया. इसके साक्ष्य भी हमारे पास मौजूद हैं. तिवारी ने कहा कि एक 17 साल के युवक को पादरी बनाने का प्रलोभन दिया गया. ऐसे प्रलोभन देकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जाने का हिंदू संस्कृति मंच बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठन विरोध करते हैं.
Leave a Reply