कुछ महीने बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को तेजी के साथ पूरा करने में जुटे हैं। भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में भी ऐसी जल्दबाजी में एक कॉलोनी की सड़क खोद दी गई और अब बारिश में यहां कीचड़ मच गई है। स्थानीय लोगों ने इससे परेशान होकर कीचड़ स्नान किया। देखिये कीचड़ और कीचड़ स्नान वीडियो।
भोपाल में आधी-अधूरी सड़क से परेशान लोगों का अनोखा विरोध। कीचड़ स्नान करने का वीडियो जारी किया। भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में वार्ड 53 की शारदा विहार कॉलोनी बाग मुगालिया में कुछ दिन की बारिश में आधी-अधूरी सड़क पर कीचड़ हो गई। इससे लोग परेशान हैं। एक स्थानीय निवासी ने वीडियो बनाकर वायरल किया है जिसमें वह क्षेत्रीय विधायक से मांग कर रहे हैं कि सड़क बनवाएं।
कीचड़ स्नान करके विरोध
आज इन रहवासियों ने सामूहिक रूप से अधूरे विकास कार्य के कारण मची कीचड़ में कीचड़ स्नान करके विरोध जताया। इस अनोखे प्रदर्शन में पुरुष ही नहीं महिला और बच्चे भी शामिल हुए। इन लोगों ने कीचड़ में बैठकर सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराया जाए।
Leave a Reply