भोपाल नगर वाहन सेवा चलो बस के ड्राइवर कंडक्टर किस तरह बीच सड़क पर अश्लीलता और गाली-गलौच करते हैं, यह एक वायरल वीडियो से सामने आया है। इसमें एक ड्राइवर बीच सड़क पर न केवल अपने गुप्तांग को दिखा रहा है बल्कि जमकर गालियां भी दे रहा है।
भोपाल नगर वाहन सेवा की चलो कंपनी की चलो बस के रूट नंबर 311 के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच अश्लीलता व गाली-गलौच का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें समय को लेकर ड्राइवर-कंडक्टरों के बीच सड़क पर ही वॉकयुद्ध हुआ। यह मामला सेम कॉलेज के पास का बताया जा रहा है। इसमें एक चलो बस का के ड्राइवर द्वारा न केवल अपने गुप्तांग का सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन किया गया बल्कि स्टॉप से चलने के समय को लेकर बहस के दौरान गाली-गलौच की गई।
आम शिकायतेंः दुर्व्यवहार, सवारियों से मोबाइल नंबर मांगा जाना
गौरतलब है कि भोपाल नगर वाहन सेवा में रेड बसें चलती हैं जो अलग-अलग कंपनियों की हैं जिनमें से एक चलो कंपनी की चलो बस है। इन नगर वाहन सेवा में अक्सर ड्राइवर कंडक्टर द्वारा दुर्व्यवहार करने की शिकायत सामने आती है लेकिन बीसीएलएल द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से इनके कर्मचारियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।
Leave a Reply