देश के युवा दिलों की धड़कन रॉक स्टार दर्शन रावल आज भोपाल में परफार्मेंस देने के लिए आए है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करते हुए पौधरोपण कर संकल्प लिया कि वे अपने हर जन्मदिन पर एक पौधा लगा करेंगे।
रॉक स्टार दर्शन रावल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में मुलाकात की। उन्होंने संगीत को लेकर सीएम से चर्चा की। उन्होने कहा कि कई सिंगर और बहुत सी कला को मौका नहीं मिलता। ऐसे टेलैंट को बाहर लाकर उन्हें आगे लाया जाए। उन्हें प्लेटफार्म दिया जाएगा। मुझे लाखों तक पहुंचा तो हरेक ऐसे कलाकार को मौका मिलना चाहिए। वहीं, सीएम चौहान ने कहा कि गांव-कस्बों से भी अच्छे बच्चे निकल रहे हैं। अगर प्लेटफार्म ठीक मिल जाए तो बच्चे कमान कर सकते हैं। इस पर दर्शन जी के साथ चर्चा की। उनसे आग्रह किया कि संस्कृति विभाग के माध्यम से कोई ऐसी मीट की जाए जिस तरह खेल की मीट होती है।
Leave a Reply