भारतीय सेना ने कल मल्टी बैरल रॉकेट के उन्नत संस्करण का राजस्थान के पोखरण में सफल परीक्षण किया
Sunday, 31 May 2015 5:25 PM
admin
भारतीय सेना ने कल पिनाक मार्क-द्वितीय मल्टी बैरल रॉकेट के उन्नत संस्करण का राजस्थान के पोखरण में सफल परीक्षण किया है। इससे 65 किलोमीटर दूरी तक कई लक्ष्यों को नष्ट किया जा सकता है और 44 सेकंड में 12 रॉकेट छोड़े जा सकते हैं। इससे पहले इसकी मारक क्षमता 40 किलोमीटर थी। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा तैयार की गई इस मिसाइल का इस्तेमाल बंकर और दुश्मनों के ठिकानों को नष्ट करने में किया जाएगा। पिनाक मल्टी बैरल रॉकेट प्रक्षेपण प्रणाली पर आधारित है।
Leave a Reply