भगवान राम के ओरछा मंदिर को आयकर नोटिस…..अदालत जा रहा मामला…. भगवान के राजा रूप के कारण यहां आज भी दिन में चार बार गॉर्ड ऑफ ऑनर देने की परंपरा है लेकिन इसके बाद भी आयकर विभाग के सवा करोड़ रुपए के चढ़ावे पर हिसाब मांगते हुए आयकर चुकाने के नोटिस से बुंदेलखंड की लड़ाई लड़ रहे संगठन ने इसे भगवान का अपमान का मामला बताते हुए हाईकोर्ट में मामला ले जाने की चेतावनी दी है। जानिये क्या है मामला।
भगवान राम के राजा के रूप में एकमात्र मंदिर मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित है जिसे आयकर का नोटिस मिला है। आयकर ने एक करोड़ 22 लाख रुपए का हिसाब मांगते हुए 46 लाख आयकर चुकाने को कहा गया है। मगर अब भगवान राम से आयकर मांगे जाने का हवाला देते हुए बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा इसके खिलाफ हाईकोर्ट जा रहा है।
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की चेतावनी
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ओरछा के रामराजा सरकारजी के मन्दिर को आयकर विभाग द्वारा वसूली का नोटिस भेजा गया है जो रामराजा सरकार को अपमानित करने का कार्य है। इसे वापस लिया जाए, अन्यथा हाईकोर्ट में इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। मोर्चा अध्यक्ष सहाय ने कहा कि बुन्देलखंड क्षेत्र के ओरछा में रामराजा सरकार मन्दिर पर आयकर विभाग अपनी हठधर्मिता निभाते हुए आयकर विभाग ने 23 अप्रैल 2023/ को आयकर हिसाब किताब लेने के लिए आयकर विभाग द्वारा लीगल नोटिस भेज कर 1 करोड़ 22 लाख 55 हजार 572 रुपए का हिसाब मांगा गया है। साथ ही 46 लाख रूपए की टैक्स वसूली निकाली है। इसे मोर्चा ने न्यायसंगत नहीं बताया है। राम राजा है, राजा टैक्स लेते हैं देते नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि बुंदेलखंड के ओरछा का मन्दिर ही एकमात्र मन्दिर है जहां दिन में चार बार ओरछाधाम के रामराजा सरकार के सम्मान में पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है। केंद्र व मध्यप्रदेश सरकार को यह फैसला करना होगा कि वह प्रभु राम को राजा मानते है या आम जनता में उनकी गिनती करते हैं। बुन्देलखंड की जनता प्रभु राम को रामराजा सरकार मानती है इसलिए केंद्र/मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रभु राम पर आम आदमी की भांति निरूपित 46 लाख के आयकर के वसूली नोटिस को केंद्र/मध्यप्रदेश सरकार वापस नही लेती तो बुन्देलखंड की जनता रामराजा के लिए जनान्दोलन के रूप मैं एक-एक रुपया एकत्र कर आयकर की वसूली को केंद्र/मध्यप्रदेश को देकर अदा करेगी। मोर्चा ने कहा कि रामराजा सरकार का केंद्र/मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयकर का वसूली नोटिस देकर जो अपमान किया है उसे हम बुन्देली बर्दास्त नहीं करेंगे। इसे तत्काल प्रभाव से नोटिस बापस लिया जाए और रामराजा से माफी माँगी जाए। अन्यथा इसके खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा। झेलने के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर रघुराज शर्मा संतोष द्विवेदी कुंवर बहादुर आदिम हनीफ खान के अलावा वरिष्ठ पत्रकार जगदीश तिवारी ओरछा शामिल रहे।
Leave a Reply