किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन दिलाने की एक राष्ट्रीयकृत बैंक के चपरासी ने किसान को गारंटी दी लेकिन उसके बदले में रिश्वत की मांग की। इसको लेकर किसान ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत करके बैंक के चपरासी को रंगेहाथों गिरफ्तार कराया।
बताया जाता है कि ग्वालियर के बेहटा स्थित ग्राम चकरामपुरा के जगदीश कुशवाह को अपने किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन चाहिए था। इसके लिए उसने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रयास किया तो वहां के चपरासी हरीश गोडिया ने उसे लोन दिलाने की गारंटी दी। लोन स्वीकृत कराने के बदले जगदीश से हरीश ने 18 हजार रुपए की रिश्वत की राशि मांगी। जगदीश ने रिश्वत देने के बजाय लोकायुक्त पुलिस में इसकी शिकायत कर दी और आज हरीश गोडिया को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार करा दिया।
Leave a Reply