राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (नेशनल टेस्ट एजेंसी) द्वारा स्नातक की नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट (नीट-23) 2023 सात मई को आयोजित की गई है जिसके लिए बुधवार तीन मई को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसको लेकर अब तक परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र और छात्राएं चिंतित थे और एनटीए ने सूचना जारी कर उनकी चिंता दूर करने की कोशिश की है। एडमिट कार्ड डाउनलोड में परेशानी पर एनटीए ने फोन नंबर और मेल आईडी भी जारी की है।
हायर सेकंडरी के बाद स्नातक में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाला नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट के लिए अब तीन दिन का समय बचा है और इसके माध्यम से प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्र और छात्राएं एडमिट कार्ड नहीं आने से चिंतित थे। इससे उनकी तैयारी भी प्रभावित हो रही थी। नीट का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्ट एजेंसी ने बुधवार को सूचना जारी कर बच्चों को बताया है कि एडमिड कार्ड जारी कर दिए गए हैं और वे उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीय समयानुसार देश-विदेश में परीक्षा
नीट की परीक्षा सात मई को देशभर के 499 शहरों के परीक्षा केंद्रों के साथ विदेशों के 14 अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी होगी। परीक्षा एकसाथ भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से शाम पांच बजकर 20 मिनिट तक होगी। परीक्षा केंद्रों के बारे में एनटीए ने पहले ही परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं को बता दिया है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
नीट 2023 देने वालों के एडमिट कार्ड एनटीए ने बुधवार को सुबह 11ः30 बजे अपलोड कर दिए थे जो परीक्षार्थी अब डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को एनटीए की वेबसाइट-https://neet.nta.nic.in अपने आवेदन का नंबर और जन्म तिथि की मदद लेना होगी। अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में परेशानी होती है तो एनटीए ने इसके लिए फोन नंबर 011-40759000 जारी किया है। साथ ही ईमेल id- neet@nta.ac.in पर समस्या बताने को कहा है।
Leave a Reply