मध्य प्रदेश में विकास यात्राएं निकाली जा रही हैं जिनमें सरकारी योजनाओं के लाभांवितों तक पहुंचा जा रहा है। मगर इनमें शामिल होने वाले नेताजी कहीं जनता पर गुस्से से तमतमा रहे हैं तो कहीं कोई नेताजी नाचते हुए खुशियां मना रहे हैं। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक गौरीशंकर बिसेन का दूसरा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे झूम रहे हैं।
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक गौरीशंकर बिसेन का लगातार दूसरा वीडियो आज भी वायरल हुआ है। इसमें वे ओम नमः शिवाय को गाते हुए झूम रहे हैं। हंसते हुए वे लोगों को मंत्र के उच्चारण के लिए प्रेरित करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले भी विकास यात्रा में ही वे एक घोड़ी पर नाचते हुए नजर आ रहे थे। उसका भी वीडियो वायरल हुआ था।
गुस्से में मंत्री शाह का वीडियो भी वायरल हो चुका
वन मंत्री विजय शाह का भी विकास यात्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे गुस्से से तमतमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्री के सामने किसी व्यक्ति ने कोई समस्या रखी थी लेकिन वह उस पर नाराज हो गए। उन्होंने सरकार की सभा का हवाला देते हुए उस व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। उन्होंने मंच से ही पुलिस को उसकी पिटाई का हुकूम तक सुना दिया था।
Leave a Reply